दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

ग्रैंडमास्टर प्रज्ञानंद ने दुनिया के नंबर 1 और 2 खिलाड़ियों को दी मात, अडाणी ने की तारीफ - Gautam Adani on Pragg chess - GAUTAM ADANI ON PRAGG CHESS

GAUTAM ADANI ON PRAGG CHESS: अडाणी समूह के चेयरमैन गौतम अडाणी ने एक्स पर पोस्ट कर रमेशबाबू प्रज्ञानंद की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि क्लासिकल शतरंज में विश्व के नंबर 1 मैग्नस कार्लसन और नंबर 2 फैबियानो कारुआना दोनों को हराना अद्भुत है, जो प्रज्ञानंद ने कर दिखाया है. पढ़ें पूरी खबर...

Grandmaster Praggnanandhaa and Gautam Adani (file photo)
ग्रैंडमास्टर प्रज्ञानंद और गौतम अडाणी (फाइल फोटो) (IANS Photo)

By IANS

Published : Jun 2, 2024, 11:30 AM IST

Updated : Jun 2, 2024, 11:57 AM IST

नई दिल्ली:अडाणी समूह के चेयरमैन गौतम अडाणी ने 18 वर्षीय रमेशबाबू प्रज्ञानंद की सराहना की है. गौतम अडाणी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि अविश्वसनीय प्रज्ञानंद! NorwayChess में क्लासिकल शतरंज में विश्व के नंबर 1 मैग्नस कार्लसन और नंबर 2 फैबियानो कारुआना दोनों को हराना अद्भुत है. आप शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और अभी भी सिर्फ 18 साल के हैं! तिरंगा ऊंचा फहराते रहिए. ढेर सारी शुभकामनाएं.

गौतम अडाणी ने कहा कि 2024 नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट में क्लासिकल शतरंज में दुनिया के नंबर 1 मैग्नस कार्लसन और नंबर 2 फैबियानो कारूआना के खिलाफ जीत अविश्वसनीय है. भारतीय ग्रैंडमास्टर ने नॉर्वे के स्टावांगर में शतरंज प्रतियोगिता में राउंड 3 में पांच बार के विश्व चैंपियन कार्लसन को हराने के बाद राउंड 5 में कारूआना को हराया.

बता दें कि चैंपियन को हराने से किशोर सनसनी अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ की विश्व रैंकिंग में शीर्ष 10 में शामिल हो गई. नॉर्वे शतरंज के आधिकारिक हैंडल ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि प्रैग वापस आ गया है. युवा प्रतिभाशाली प्रज्ञानंद ने राउंड 5 में दुनिया के नंबर 2 फैबियानो कारूआना को हराकर शतरंज की दुनिया को फिर से चौंका दिया! राउंड 3 में दुनिया के नंबर 1 मैग्नस कार्लसन को पछाड़ने के बाद, उन्होंने अब पहली बार शास्त्रीय शतरंज में शीर्ष दो खिलाड़ियों को हराया है, शीर्ष 10 में पहुंच गए हैं! भारतीय प्रतिभाशाली खिलाड़ी #नॉर्वेशतरंज के लिए क्या टूर्नामेंट था. इस बीच, प्रैग की बहन वैशाली ने दिग्गज पिया क्रैमलिंग को हराकर अपना प्रभावशाली प्रदर्शन जारी रखा.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Jun 2, 2024, 11:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details