नई दिल्ली:दुनिया के टॉप अमीरों की लिस्ट में शामिल भारतीय अरबपति गौतम अडाणी की रैंकिंग में एक बार फिर बदलाव हुआ है. पिछले दो दिनों में अडाणी ग्रुप की लिस्टेड कंपनियों में गिरावट का असर नेटवर्थ पर भी पड़ा है. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार बीते 24 घंटे में अडाणी ग्रुप के चेयरमैन को 2.04 अरब डॉलर या करीब 17,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. संपत्ति में आई कमी के कारण गौतम अडाणी का नेटवर्थ कम होकर 95.6 अरब डॉलर रह गई है.
बता दें कि नेटवर्थ में गिरावट के कारण दुनिया के टॉप अमीरों की लिस्ट में गौतम अडाणी 12वें नंबर से सीधे 15वें नंबर पर खिसक गए हैं. आपको ये भी बता दें कि बीते 24 घंटे में एलन मस्क से लेकर मार्क जुकेरबर्ग के तुलना में गौतम अडाणी को सबसे अधिक नुकसान हुआ है. बता दें अडाणी ग्रुप के स्टॉक में गिरावट देखने को मिली है.
रिश्वतखोरी को लेकर अमेरिका कर रहा अडाणी ग्रुप की जांच
बता दें कि हाल ही में ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में आया है कि अमेरिकी जांचकर्ता इस बात की जांच कर रहे थे कि क्या अडाणी इकाई या कंपनी से जुड़े व्यक्ति ऊर्जा परियोजनाएं हासिल करने के लिए अधिकारियों को रिश्वत देने में शामिल थे. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी की भी अमेरिकी अधिकारी जांच कर रहे हैं.