नई दिल्ली:सोशल मीडिया एक्स पर लोग कुछ कंटेट को लाइक करके ट्रोल होने लगते है. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, क्योंकि एक्स पर लाइक्स को प्राइवेट कर दिया गया है. अगर आप किसी तरह के कंटेट को एक्स पर लाइक करेंगे तो उसके बारे में अब किसी दूसरे को पता नहीं चलेगा. एलन मस्क ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि लोगों को बिना किसी हमले के पोस्ट लाइक करने की अनुमति देना महत्वपूर्ण है!
अमेरिका स्थित कंज्यूमर टेक्नोलॉजी न्यूज प्लेटफॉर्म द वर्ज की रिपोर्ट के अनुसार, एक्स पोस्ट पर अब लाइक छिपा सकता है. रिपोर्ट के अनुसार, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के प्रीमियम सब्सक्राइबर्स लाइक पहले से ही छिपा सकते थे, लेकिन अब इस फीचर को व्यापक रूप से शुरू किया जा रहा है. एलन मस्क ने भी इस खबर के स्क्रीनशॉट के साथ एक ट्वीट फिर से शेयर किया.