मुंबई:कारोबारी सप्ताह के पहले दिनEaseMyTrip के शेयरों में उछाल देखने को मिल रहा है. कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार का दौरान 5 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहे है. इस उछाल के पीछे कंपनी के ओर से आई खबर है. कंपनी के बोर्ड द्वारा अयोध्या में प्रतिष्ठित श्री राम मंदिर के पास रणनीतिक रूप से स्थित 5 स्टार होटल को बनाने की मंजूरी मिल गई है, जिसके बाद आज कंपनी के शेयर खुलते ही रॉकेट बन गए है. बीएसई पर EaseMyTrip के शेयर 5.56 फीसदी बढ़कर 53.67 रुपये पर पहुंच गए है.
ईजी ट्रिप प्लानर्स, ऑनलाइन ट्रैवल टेक प्लेटफॉर्म, ने अपने लेटेस्ट ज्वाइंट वेंचर अयोध्या के प्रमुख स्थान पर एक शानदार 5-स्टार होटल का प्रस्ताव देकर बोर्ड की थियोरेटिकल मंजूरी की घोषणा की है. कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा, होटल का मुख्य स्थान प्रतिष्ठित मंदिर से 1 किलोमीटर से भी कम दूरी पर है.