दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

इस दिवाली-धनतेरस कार खरीदने की योजना बना रहे हैं? ये बैंक दे रहे हैं बेस्ट ऑफर, हो जाएगा फायदा - CAR LOAN INTEREST RATES

इस दिवाली-धनतेरस लोन पर कार लेने का सोच रहे है तो पहले जान लें किस बैंक में ब्याज दर क्या है?

Car Loan
प्रतीकात्मक फोटो (Getty Image)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 28, 2024, 11:35 AM IST

नई दिल्ली:भारत में दशहरा के बाद दिवाली धनतेरस पर कारों की बिक्री बहुत ज्यादा होती है. यही वजह है कि सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां इस समय भारी छूट और ऑफर देती है. बैंक भी वाहन फाइनेंसिंग पर शानदार डील और प्रमोशनल पैकेज देते हैं. ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कम ब्याज दरों पर लोन दिए जाते हैं. इसके अलावा, प्रीपेमेंट पेनाल्टी को रद्द किया जाता है और डॉक्यूमेंटेशन फीस में कमी की जाती है.

इसके अलावा, कैश बैक इंसेंटिव भी दिए जाते हैं. कुछ ऑटोमोबाइल कंपनियां अपने ग्राहकों को अपनी पसंद के बैंक से कार लोन लेने की सुविधा भी देती हैं. इससे कार खरीदारों के लिए यह बहुत फायदेमंद होता है.

कार लोन
कार लोन पर ब्याज दरें बैंक के आधार पर न्यूनतम 8.70 फीसदी से लेकर 10 फीसदी तक होती हैं. अगर क्रेडिट स्कोर कम है, तो ये ब्याज दरें बढ़ने की भी संभावना है. कुछ बैंक वाहन की ऑन-रोड कीमत का 100 फीसदी तक फाइनेंस करते हैं. कुछ अन्य बैंक इस कार लोन को चुकाने के लिए 8 साल तक का समय दे रहे हैं. आप इन कार लोन को सीधे डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए ले सकते हैं. या फिर आप सीधे बैंक जाकर भी ले सकते हैं.

कार लोन किसे दिया जाता है?
कार लोन लेने के लिए CIBIL स्कोर अच्छा होना चाहिए. साथ ही आय के स्रोत और कर्ज चुकाने की क्षमता भी होनी चाहिए. बैंक आपके पिछले लोन, रीपेमेंट हिस्ट्री और क्रेडिट को भी देखेंगे. अगर सब ठीक रहा तो बैंक कम ब्याज दरों पर कार लोन देंगे. आम तौर पर 750 से ज्यादा क्रेडिट स्कोर वाले को कार लोन मिलने की संभावना ज्यादा होती है. कम क्रेडिट स्कोर पर लोन मंजूर नहीं हो सकता. या ज्यादा ब्याज देना पड़ सकता है.

किस बैंक में कितना ब्याज दर है?

बैंक न्यूनतम ब्याज दर (प्रति वर्ष)
एसबीआई 9.05%
इंडियन ओवरसीज बैंक 8.85%
केनरा बैंक 8.70%
एचडीएफसी बैंक 9.40%
साउथ इंडियन बैंक 8.75%
फेडरल बैंक ऑफ इंडिया 8.85%
यूनियन बैंक 8.70%
एक्सिस बैंक 9.30%
बैंक ऑफ इंडिया 8.85%
आईडीबीआई बैंक 8.85% (फ्लोटिंग रेट) 9.75% (फिक्स्ड रेट)
पंजाब नेशनल बैंक 8.75% (फ्लोटिंग रेट) 9.75% (फिक्स्ड रेट)
बैंक ऑफ बड़ौदा 8.95% (फ्लोटिंग रेट) 9.40% (फिक्स्ड रेट)

नोट- आपसे ली जाने वाली ब्याज दरें आपके क्रेडिट स्कोर के आधार पर अलग-अलग होंगी. आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details