नई दिल्ली:जापान एयरलाइंस (जेएएल) ने गुरुवार को सुबह साइबर हमले की सूचना दी, जिसके कारण घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों उड़ानों में देरी हुई.
एयरलाइन ने गुरुवार को एक्स पर पोस्ट किया कि कंपनी और उसके ग्राहकों को जोड़ने वाले नेटवर्क में आज सुबह 7:24 बजे से सिस्टम में खराबी आ रही है. इससे घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों उड़ानों पर असर पड़ने की उम्मीद है
एक अन्य पोस्ट में जापान एयरलाइंस ने कहा कि उसने 8:56 पर समस्या का कारण पहचाना और कार्रवाई की. जापान एयरलाइंस ने कहा कि हम फिलहाल सिस्टम रिकवरी स्थिति की जांच कर रहे हैं.
एयरलाइंस बताया कि आज रवाना होने वाली घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों उड़ानों के लिए टिकट बिक्री निलंबित कर दी गई है. पोस्ट में लिखा था कि किसी भी असुविधा के लिए हम क्षमा चाहते हैं.