नई दिल्ली:आजकल ट्रैफिक सिग्नल पर लगे हाईटेक कैमरों की वजह से चालान ज्यादा काटे जाते हैं. कई बार ऐसा होता है कि हम अपने दोस्त या रिश्तेदार को गाड़ी दे देते हैं. वे ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हैं और गाड़ी वापस कर देते हैं. वाहन मालिक को इसकी जानकारी नहीं होती. इसके बाद जब मोबाइल पर चालान का मैसेज आता है. तब जाकर वाहन मालिक को पता चलता है. इसलिए समय-समय पर वाहन मालिक को अपने वाहन के चालान की जानकारी देते रहना चाहिए. आप घर बैठे भी इसकी जानकारी ले सकते हैं. इसके लिए आपको परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
वाहन का कोई चालान पेंडिंग है या नहीं, यह जानने के लिए आपको सबसे पहले parivahan.gov.in पर लॉग इन करना होगा. यहां से आपको चालान की पूरी जानकारी मिल जाएगी. वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर, चेसिस नंबर और इंजन नंबर जैसी सारी जानकारी दर्ज करनी होगी.
चालान चेक करने का ऑप्शन चुनें
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपको Check Challan Status या E-Challan Status का विकल्प मिलेगा.
- यहां आपको अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर, चालान नंबर (अगर आपके पास है तो) या ड्राइविंग लाइसेंस नंबर डालना होगा.
- फिर कैप्चा कोड भरकर सबमिट कर दें.
- इसके बाद आपके चालान का स्टेटस दिख जाएगा.
- अगर चालान कटा है तो आपको चालान की सारी जानकारी मिल जाएगी, जैसे चालान की तारीख, किस वजह से कटा है और कितना जुर्माना है.