नई दिल्ली:धनतेरस के मौके पर देशभर में करीब 60,000 करोड़ रुपये का खुदरा व्यापार हुआ है. व्यापारियों के संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने बताया है. चांदनी चौक से भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रवीण खंडेलवाल जो CAIT के महासचिव भी हैं. उन्होने बताया कि धनतेरस के मौके पर देशभर में करीब 20,000 करोड़ रुपये का सोना और 2,500 करोड़ रुपये की चांदी बिकी है.
CAIT के अखिल भारतीय ज्वैलर्स एवं स्वर्णकार महासंघ (AIJGF) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज अरोड़ा ने बयान में कहा कि सोने और चांदी की मांग बहुत अधिक है. हालांकि उन्होंने कहा कि बढ़ती कीमतों के कारण वजन के हिसाब से कम वस्तुएं बिकीं, लेकिन मौद्रिक रूप से बिक्री बढ़ी.
सोने और चांदी की भारी मांग
इस साल देशभर में करीब 25 टन सोना बिका, जिसकी कीमत करीब 20,000 करोड़ रुपये आंकी गई, जबकि करीब 250 टन चांदी की बिक्री हुई, जिसकी कीमत करीब 2,500 करोड़ रुपये आंकी गई. इसके अलावा, पुराने चांदी के सिक्कों की मांग में भी उछाल आया, जिनकी कीमत 1,200 से 1,300 रुपये प्रति सिक्के के बीच रही.