दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

जानें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कल पूर्व पीएम मोरारजी के किस रिकॉर्ड की करेंगी बराबरी - nirmala sitharaman record

Budget 2024- इस साल देश में अंतरिम बजट तब पेश किया जाएगा, क्योंकि इसी साल जुलाई में आम चुनाव होने वाले हैं. आज से संसद में बजट सत्र शुरू होगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को अपना लगातार छठा बजट पेश करेंगी. पढ़ें पूरी खबर...

Budget 2024 (File Photo)
बजट 2024 (फाइल फोटो)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 31, 2024, 10:35 AM IST

नई दिल्ली:केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को अपना लगातार छठा बजट पेश करते हुए पूर्व प्रधान मंत्री मोरारजी देसाई के रिकॉर्ड की बराबरी करेंगी. निर्मला सीतारमण ने जुलाई 2019 से पांच पूर्ण बजट पेश किए हैं. वह देश की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री हैं. 1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश करने के साथ ही निर्मला सीतारमण अपने पूर्ववर्तियों-मनमोहन सिंह, अरुण जेटली, पी. चिदंबरम और यशवंत सिन्हा- के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देंगी, जिन्होंने लगातार पांच बजट पेश किए थे.

मोरारजी देसाई ने पेश किया बजट-वित्त मंत्री के रूप में मोरारजी देसाई ने 1959-1964 के बीच पांच वार्षिक बजट और एक अंतरिम बजट पेश किया. उन्होंने वित्त मंत्री के रूप में 10 बजट पेश किए. यह संख्या अबतक किसी भी एक वित्तमंत्री की ओर से सबसे पेश किये गये सबसे अधिक है.

अरुण जेटली ने पेश किया बजट-2014 में पीएम मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद अरुण जेटली ने वित्त मंत्रालय की कमान संभाली और 2014-15 से 2018-19 तक लगातार पांच बजट पेश किए.

पीयूष गोयल की बजट प्रस्तुति-पीयूष गोयल ने 1 फरवरी 2019 को 2019-20 के लिए अंतरिम बजट पेश किया था.

निर्मला सीतारमण का बजट रिकॉर्ड- 2019 के आम चुनावों के बाद, निर्मला सीतारमण को वित्त पोर्टफोलियो का प्रभार दिया गया, वह इंदिरा गांधी के बाद बजट पेश करने वाली दूसरी महिला बनीं, जिन्होंने वित्तीय वर्ष 1970-71 के लिए बजट पेश किया था.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details