नई दिल्ली:बीएलएस ई-सर्विसेज लिमिटेड की प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) को मंगलवार को सदस्यता के लिए खुलने के कुछ ही मिनटों के भीतर पूरी तरह से सब्सक्राइब कर लिया गया. एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, 11 बज के 57 मिनट तक, 311 करोड़ रुपये के आईपीओ को ऑफर पर 1,37,02,904 शेयरों के मुकाबले 5,83,39,440 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं, जो 4.26 गुना सब्सक्रिप्शन में तब्दील हो गईं.
वहीं, खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के कोटा को 14.21 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 4.71 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के हिस्से को 2.04 गुना अभिदान प्राप्त हुआ.
कंपनी के एंकर निवेशक
बता दें कि आरंभिक सार्वजनिक पेशकश में 2,30,30,000 इक्विटी शेयरों तक का ताजा मुद्दा है. इसका मूल्य दायरा 129 से 135 रुपये प्रति शेयर है. बीएलएस ई-सर्विसेज लिमिटेड ने सोमवार को एंकर निवेशकों से 126 करोड़ रुपये जुटाए थे. सोलहवीं स्ट्रीट एशियन जेम्स फंड, सेंट कैपिटल फंड, सिल्वर स्ट्राइड इंडिया ग्लोबल फंड, एरीज अपॉर्चुनिटीज फंड और एडोस इंडिया फंड उन एंकर निवेशकों में से हैं जिन्हें आवंटित किया गया है.