नई दिल्ली:अगले महीने की शुरुआत में मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेट की प्री-वेडिंग सामोरह है. जुलाई में शादी समारोह से पहले, दुनिया भर के मेहमानों को गुजरात के जामनगर में 1 मार्च से शुरू होने वाले तीन दिवसीय प्री-वेडिंग उत्सव के लिए आमंत्रित किया गया है. बता दें कि जामनगर में ही अंबानी की मेगा तेल रिफाइनरियां हैं. इस प्री-वेडिंग सामोरह में देश से लेकर विदेश तक कई हस्तियां शिरकत करने वाले है. इस लिस्ट में गौतम अडाणी और सुनील भारती मित्तल सहित भारत के टॉप अरबपति, अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान जैसे फिल्म उद्योग के मेगा स्टार और सचिन तेंदुलकर से लेकर एम एस धोनी तक क्रिकेट के दिग्गजों को आमंत्रित किया गया है.
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के तीन बच्चों में सबसे छोटे अनंत अंबानी, एनकोर हेल्थकेयर के सीईओ वीरेन मर्चेंट और उद्यमी शैला मर्चेंट की छोटी बेटी - राधिका मर्चेंट से शादी करने वाले हैं.
बता दें कि जामनगर में फाइव-स्टार होटल नहीं होने के कारण, मेहमानों के लिए टाइल वाले बाथरूम सहित सर्वोत्तम सुविधाओं वाले अल्ट्रा-लक्जरी टेंट बनाए जा रहे हैं.
अंतरराष्ट्रीय बिजनेस लीडर
इस गेस्ट लिस्ट में मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग, माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स, अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई, एडोब के सीईओ शांतनु नारायण, वॉल्ट डिजनी के सीईओ बॉब इगर, ब्लैकरॉक के सीईओ लैरी फिंक, एडनोक के सीईओ सुल्तान अहमद अल जाबेर और ईएल रोथ्सचाइल्ड अध्यक्ष लिन फॉरेस्टर डी रोथ्सचाइल्ड जैसे अंतरराष्ट्रीय बिजनेस लीडर शामिल हैं.
भारतीय व्यापार जगत के दिग्गज
आमंत्रित भारतीय व्यापार जगत के दिग्गजों में गौतम अडाणी और परिवार, टाटा संस के अध्यक्ष नटराजन चंद्रशेखरन, आदित्य बिड़ला समूह के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला और उनका परिवार, गोदरेज परिवार, इंफोसिस के अध्यक्ष नंदन नीलेकणि, आरपीएसजी समूह के प्रमुख संजीव गोयनका, विप्रो के ऋषद प्रेमजी, बैंकर उदय कोटक शामिल हैं.
वैक्सीन निर्माता सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला, एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल, हीरो के पवन मुंजाल, एचसीएल की रोशनी नादर, जेरोधा के सह-संस्थापक निखिल कामथ, उद्यमी रोनी स्क्रूवाला और सन फार्मा के दिलीप सांघी शामिल है.
भारतीय खेल जगत के दिग्गज
सचिन तेंदुलकर और परिवार, एमएस धोनी और परिवार, रोहित शर्मा, केएल राहुल, हार्दिक और क्रुणाल पंड्या और इशान किशन सहित शीर्ष क्रिकेटर भी आमंत्रित सूची में हैं.