दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

भारती हेक्साकॉम के IPO प्राइस बैंड का दाम तय, कंपनी ने दी जानकारी - Bharti Hexacom sets price band

IPO opening on April 3 sets price band at Rs 542-570: भारती हेक्साकॉम ने आईपीओ के लिए प्रति शेयर 542 रुपये से 570 रुपये का मूल्य दायरा तय किया है. शुरुआती शेयर-बिक्री 3-5 अप्रैल के दौरान खुली रहेगी

IPO
आईपीओ

By PTI

Published : Mar 26, 2024, 12:01 PM IST

नई दिल्ली :भारती एयरटेल की शाखा भारती हेक्साकॉम ने मंगलवार को कहा कि उसने अपने 4,275 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए प्रति शेयर 542 रुपये से 570 रुपये का मूल्य दायरा तय किया है. जानकारी के मुताबिक कंपनी ने एक सार्वजनिक सूचना में कहा कि टेलीकॉम ऑपरेटर की शाखा की शुरुआती शेयर-बिक्री 3-5 अप्रैल के दौरान सार्वजनिक सदस्यता के लिए खुली रहेगी और एंकर निवेशकों के लिए बोली 2 अप्रैल को एक दिन के लिए खुलेगी.

बता दे कंपनी का आईपीओ पूरी तरह से 7.5 करोड़ इक्विटी शेयरों का ऑफर-फॉर-सेल (ओएफएस) है, जो टेलीकॉम कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड द्वारा 15 प्रतिशत हिस्सेदारी का संकेत देता है. जिसमें कोई नया इश्यू घटक नहीं है.चूंकि यह एक ऑफर-फॉर-सेल या ओएफएस है. भारती हेक्साकॉम को आईपीओ से कोई आय प्राप्त नहीं होगी.

प्रमोटर भारती एयरटेल के पास वर्तमान में 70 प्रतिशत हिस्सेदारी है और शेष 30 प्रतिशत हिस्सेदारी टेलीकॉम कंसल्टेंट्स इंडिया के पास है. मालूम हो भारती हेक्साकॉम राजस्थान और उत्तर पूर्व में दूरसंचार सेवाएं प्रदान करता है. निर्गम आकार का लगभग 75 प्रतिशत योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के लिए, 15 प्रतिशत गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए और शेष 10 प्रतिशत खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है. जानकारी के अनुसार मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर आईपीओ का आकार 4,275 करोड़ रुपये होगा.

बता दे भारती हेक्साकॉम जिसने 20 जनवरी को सेबी के साथ अपने प्रारंभिक आईपीओ कागजात दाखिल किए थे. उनको 11 मार्च को पहला सार्वजनिक निर्गम लाने के लिए मंजूरी मिल गई. मालूम हो एसबीआई कैपिटल मार्केट्स, एक्सिस कैपिटल, बीओबी कैपिटल मार्केट्स, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज और आईआईएफएल सिक्योरिटीज पब्लिक इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं.

यह भी पढे़ :SEBI से मिली मंजूरी, एयरटेल की कंपनी का आ रहा IPO, जानें क्या है प्लान

ABOUT THE AUTHOR

...view details