दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

तोहफा! इन पांच बैंकों ने बढ़ाई FD पर ब्याज दरें, इतना मिलेगा रिटर्न - FD INTEREST RATE

आरबीआई की एमपीसी बैठक से पहले पांच बैंकों ने अपनी एफडी की ब्याज दरों में बदलाव किया है.

These five banks increased interest rates on FD
इन पांच बैंकों ने बढ़ाई FD पर ब्याज दरें (प्रतीकात्मक फोटो-IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 3, 2025, 5:45 PM IST

हैदराबाद : भारतीय रिजर्व बैंक ने मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक में रेपो दरों के बारे में निर्णय लिया जाएगा. यह बैठक 7 फरवरी को होगी, लेकिन आरबीआई ने इस बैठक से पूर्व ही देश के कई बैंकों ने अपनी एफडी (FD) की ब्याज दरों में परिवर्तन किया है. इसमें जनवरी में यूनियन बैंक, एक्सिस बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, कर्नाटक बैंक, शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक ने एफडी की नई दरें लागू की हैं. यह नए बदलाव लोगों की एफडी पर लागू होगा.

गौरतलब है कि एफडी में कई लोगों द्वारा निवेश किया जाता है. इसमें किसी तरह का जोखिम नहीं रहता है और निवेशकों को इसमें बढ़िया रिटर्न भी मिलता है. साथ ही एफडी में निवेश करने पर पहले से तय ब्याज ही मिलता है. यह उन लोगों के लिए अच्छा विकल्प है, जो अपनी बचत को सुरक्षित रखने के साथ ही उस पर निश्चित लाभ पाना चाहते हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में.

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा 3 करोड़ से कम की एफडी ब्याज दरों में परिवर्तन किया है. इसमें 7 दिन से लेकर 10 साल की एफडी पर इंटरेस्ट रेट 3.5 प्रतिशत से बढ़ाकर 7.30 प्रतिशत कर दिया गया है. वहीं, आम जनता के लिए 456 दिनों के लिए 7.30 ब्याज दर की एफडी ऑफर की है.ये नई दरें 1 जनवरी से लागू हो गई हैं.

एक्सिस बैंक
एक्सिस बैंक ने 3 करोड़ रुपये से कम के एफडी के लिए एफडी ब्याज दरों में बदलाव किया है. अब बैंक के द्वारा आम लोगों को 7 दिन से लेकर 10 साल तक की अवधि पर 3 प्रतिशत से 7.25 प्रतिशत तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है. ये नई दरें 27 जनवरी से लागू हैं.

पंजाब नेशनल बैंक
पंजाब नेशनल बैंक के द्वारा 1 फरवरी से ब्याज दरों में परिवर्तन किया है. बैंक के द्वारा 303 दिनों के लिए नई एफडी शुरू की गई है. इसमें 7 प्रतिशत ब्याज दर तय किया गया है. वहीं, आम लोगों के लिए 506 दिनों की एफडी पर 6.7 प्रतिशत ब्याज दिया जा रहा है. इसके अलावा 400 दिनों के समय पर 7.25 ब्याज ऑफर किया जा रहा है. यह नई ब्याज दर 1 जनवरी से लागू हो गई है.

कर्नाटक बैंक
कर्नाटक बैंक के द्वारा भी फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में बदलाव किया गया है. लोगों को यह बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल की अवधि पर 3.50 से 7.50 ब्याज ऑफर कर रहा है. इसके अलावा 375 दिनों के लिए 7.50 ब्याज दर दे रहा है. ये नई दरें 2 जनवरी से लागू हो गई हैं.

शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक
शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक ने भी अपनी एफडी की ब्याज दरों को अपडेट किया है. ये दरें 22 जनवरी से लागू हो गई हैं. आम लोगों के लिए एफडी पर ब्याज दर 3.50 प्रतिशत से लेकर 8.80 प्रतिशत तक होगी. वहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह दर 4 प्रतिशत से 9.30 प्रतिशत तक ऑफर किया जा रहा है.बैंक ने अपनी वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी है.

ये भी पढ़ें- बजट में सरकारी कर्मचारियों के लिए 334 करोड़ रुपये आवंटित, कहां होगा पैसे का इस्तेमाल? जानें

ABOUT THE AUTHOR

...view details