दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

RBI का बड़ा ऐलान- इस दिन बैंकों में नहीं होगा कामकाज, जारी रहेगी ऑनलाइन सर्विस - Bank holiday for Lok Sabha Election - BANK HOLIDAY FOR LOK SABHA ELECTION

Bank holiday- लोकसभा चुनाव 2024 का आगाज 19 अप्रैल को होगा. इस दिन वोटिंग के चलते संबंधित शहरों में बैंक बंद रहेंगे. बता दें कि चुनाव सात चरणों में होंगे. जानें 19 अप्रैल को किन शहरों में बैंक बंद रहेंगे. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 17, 2024, 1:18 PM IST

नई दिल्ली:लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान 19 अप्रैल से शुरू होगा. बता दें कि चुनाव का रिजल्ट 4 जून को अनाउंस किए जाएंगे. 2024 के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के हॉलिडे कैलेंडर के अनुसार, वोटिंग के कारण संबंधित शहरों में बैंक बंद रहेंगे. इसके अलावा, कुछ राज्यों ने पहले ही मतदान के दिनों के लिए पेड या सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है.

सात चरणों में होगा चुनाव
बता दें कि चुनाव सात चरणों में होंगे. पहला चरण 19 अप्रैल, दूसरा 26 अप्रैल, तीसरा 7 मई, चौथा 13 मई, पांचवां 20 मई, छठा 25 मई और सातवां चरण जून को होगा.

19 अप्रैल को किन शहरों में बैंक बंद रहेंगे?
तमिलनाडु (39 सीटें), उत्तराखंड (5 सीटें), अरुणाचल प्रदेश (2 सीटें), मणिपुर (2 सीटें), मेघालय (2 सीटें), मिजोरम (1 सीट), नागालैंड (1 सीट), सिक्किम (1 सीट), लक्षद्वीप, पुडुचेरी और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह. इन राज्यों में पहले चरण में चुनाव होगा. साथ ही 19 अप्रैल को चेन्नई, देहरादून, ईटानगर, जयपुर, कोहिमा, नागपुर और शिलांग में बैंक बंद रहेंगे.

19 अप्रैल को उत्तराखंड में सार्वजनिक अवकाश है?
बता दें कि उत्तराखंड में मतदान के दिन 19 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया.

क्या 19 अप्रैल को तमिलनाडु में सार्वजनिक अवकाश है?
तमिलनाडु सरकार ने 19 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है क्योंकि सभी 39 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा और विलावनकोड विधानसभा क्षेत्र के लिए उपचुनाव होगा.

बता दें कि इस दिन ऑनलाइन सर्विस चालू रहेगी.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details