नई दिल्ली:लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान 19 अप्रैल से शुरू होगा. बता दें कि चुनाव का रिजल्ट 4 जून को अनाउंस किए जाएंगे. 2024 के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के हॉलिडे कैलेंडर के अनुसार, वोटिंग के कारण संबंधित शहरों में बैंक बंद रहेंगे. इसके अलावा, कुछ राज्यों ने पहले ही मतदान के दिनों के लिए पेड या सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है.
सात चरणों में होगा चुनाव
बता दें कि चुनाव सात चरणों में होंगे. पहला चरण 19 अप्रैल, दूसरा 26 अप्रैल, तीसरा 7 मई, चौथा 13 मई, पांचवां 20 मई, छठा 25 मई और सातवां चरण जून को होगा.
19 अप्रैल को किन शहरों में बैंक बंद रहेंगे?
तमिलनाडु (39 सीटें), उत्तराखंड (5 सीटें), अरुणाचल प्रदेश (2 सीटें), मणिपुर (2 सीटें), मेघालय (2 सीटें), मिजोरम (1 सीट), नागालैंड (1 सीट), सिक्किम (1 सीट), लक्षद्वीप, पुडुचेरी और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह. इन राज्यों में पहले चरण में चुनाव होगा. साथ ही 19 अप्रैल को चेन्नई, देहरादून, ईटानगर, जयपुर, कोहिमा, नागपुर और शिलांग में बैंक बंद रहेंगे.