नई दिल्ली : पुणे की एक निजी कंपनी की CA का सुसाइड केस काफी चर्चा में चल रहा है. CA की मां ने कंपनी के वर्कलोड को बेटी की मौत का कारण बताया है. 26 वर्षीय चार्टर्ड अकाउंटेंट की मां के बयान पर काफी लोगों के रिएक्शन आ रहे हैं.
इसी बीच भारतपे के पूर्व सीईओ और शार्क टैंक इंडिया के पूर्व जज अशनीर ग्रोवर का एक पुराना वीडिया सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रहा है. अशनीर ग्रोवर वीडियों में टॉक्सिक वर्क कल्चर के बारे में बताते नजर आ रहे हैं. वीडियो में, शार्क टैंक इंडिया के पूर्व जज ने खुलासा किया कि 1 करोड़ रुपये के पैकेज के बावजूद उन्होंने एक दिन में उन्होंने इस निजी कंपनी को क्यों छोड़ दिया था.
अशनीर ग्रोवर का क्या कहना है?
अशनीर ग्रोवर का कहना है कि उन्होंने 1 करोड़ रुपये की सैलरी पर पुणे की एक निजी कंपनी जॉइन किया था. जब वे ऑफिस में दाखिल हुए और चारों ओर देखा, तो उन्होंने ऐसा व्यवहार किया जैसे उन्हें सीने में दर्द हो रहा हो. उन्होंने यह सब पहले दिन ही उस जगह से बाहर निकलने के लिए किया.
भारतपे के सह-संस्थापक बताते हैं कि उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि उन्हें लगा कि ऑफिस का माहौल बहुत नीरस और जिंदा लाशों से भरा हुआ है.