नई दिल्ली:इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) के ग्राहकों को फिशिंग स्कैम का निशाना बनाया जा रहा है. जहां धोखेबाज उन्हें अपने पैन कार्ड विवरण अपडेट करने के लिए फर्जी मैसेज भेज रहे हैं. इन मैसेज में चेतावनी दी गई है कि ऐसा न करने पर उनके बैंक खाते ब्लॉक कर दिए जाएंगे. मैसेज में संदिग्ध लिंक भी होते हैं जो अनजान यूजर को स्कैम वेबसाइटों पर ले जाते हैं.
प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) ने पुष्टि की है कि ये मैसेज फर्जी हैं. इंडिया पोस्ट ने कहा है कि वह इस तरह के अलर्ट नहीं भेजता है और उसने लोगों से संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करने या कोई भी व्यक्तिगत जानकारी साझा न करने का आग्रह किया है.