दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

अजीम प्रेमजी की नजर कैनवा पर, निवेश कर सकते है 40 मीलियन डॉलर - Azim Premji Canva

भारतीय अरबपति अजीम प्रेमजी का फंड प्रेमजी इन्वेस्ट भारत के सबसे बड़े एकलौते निवेशक फंडों में से एक है. हाल ही में मिली जानकारी के मुताबिक अजीम प्रेमजी ग्राफिक डिजाइन प्लेटफॉर्म कैनवा में निवेश कर सकते है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 14, 2024, 9:41 AM IST

नई दिल्ली:अजीम प्रेमजी का फंड प्रेमजी इन्वेस्ट ग्राफिक डिजाइन प्लेटफॉर्म कैनवा में 4000000000 रुपये से अधिक का निवेश कर सकते है. मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक अरबपति अजीम प्रेमजी का फंड कैनवा की हालिया द्वितीयक बाजार बिक्री में कर्मचारियों द्वारा दिए गए शेयरों को खरीद सकते है, जहां मौजूदा और नए शेयरधारकों के बीच 13341 करोड़ रुपये के शेयरों का गिव एंड टेक हुआ. यह कदम कैनवा के 216806 करोड़ रुपये के मूल्यांकन पर आया है. रिपोर्ट के मुताबिक दो साल में आईपीओ लाने वाली कंपनी के लिए 216806 करोड़ रुपये के मूल्यांकन पर 400 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश एक अच्छा डील है.

आपको बता दें किअजीम प्रेमजी का फंड प्रेमजी इन्वेस्ट भारत में सबसे बड़े एकल निवेशक फंडों में से एक है. वर्तमान में उनके पास भारत और अमेरिका में प्रमुख निवेश के साथ 119224 करोड़ रुपये से अधिक की एसेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) है. लेंसकार्ट, फर्स्टक्राई, पर्पल और अन्य कंपनियों में प्रेमजी इन्वेस्ट प्रमुख निवेशक हैं.

पिछले कुछ महीनों में अजीम प्रेमजी ने एआई आधारित कंपनियों में भारी निवेश किया है. पिछले महीने, प्रेमजी इन्वेस्ट ने जनरल कैटलिस्ट, मेमोरियल हरमन हेल्थ सिस्टम और एसवी एंजेल सहित निवेशकों के साथ हिप्पोक्रेटिक एआई के 441 करोड़ रुपये के सीरीज ए राउंड का लीडरशिप किया था. हिप्पोक्रेटिक एआई एक ऐसी कंपनी है जो स्वास्थ्य देखभाल के लिए विशेष आवाज-सक्षम जेनरेटिव एआई एजेंट बना रही है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details