दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

जियो के बाद एयरटेल ने लॉन्च किया सस्ता रिचार्ज प्लान, फ्री में मिलेगा OTT सब्सक्रिप्शन - AIRTEL RECHARGE PLAN

हाल ही में जियो ने अपना शानदार न्यू ईयर वेलकम प्लान पेश किया था. अब एयरटेल ने नया 398 रुपये वाला प्लान लॉन्च किया है.

Airtel Recharge Plan
प्रतीकात्मक फोटो (Getty Image)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 13, 2024, 2:15 PM IST

नई दिल्ली:एयरटेल ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए एक नया प्लान पेश किया है. इस प्लान की कीमत 398 रुपये रखी गई है. प्लान में ग्राहकों को हॉटस्टार मोबाइल का 28 दिन का सब्सक्रिप्शन मिलेगा. एयरटेल का यह नया प्रीपेड प्लान एयरटेल थैंक्स ऐप पर लाइव हो गया है. साथ ही इस प्लान को एयरटेल की वेबसाइट और दूसरे प्लेटफॉर्म पर लाइव देखा जा सकता है.

एयरटेल के 398 रुपये वाले प्लान के फायदे
एयरटेल के नए 398 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में कई फायदे मिलते हैं. इसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल, प्रतिदिन 2GB डेटा, अनलिमिटेड 5G डेटा और प्रतिदिन 100SMS दिए जा रहे हैं. इस प्लान की वैधता 28 दिनों की तय की गई है. इस प्रीपेड प्लान में ग्राहकों को डिजनी+ हॉटस्टार का 28 दिन का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा. इन सबके अलावा ग्राहकों को Wynk के जरिए फ्री हेलो ट्यून्स भी मिलेंगी.

आपको बता दें कि 100 SMS की डेली लिमिट के बाद ग्राहकों को लोकल SMS के लिए 1 रुपये और STD के लिए 1.5 रुपये चार्ज किए जाएंगे. वहीं, डेटा की डेली लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps रह जाएगी.

Jio लेकर आया न्यू ईयर प्लान
आपको बता दें कि हाल ही में Jio ने अपना न्यू ईयर वेलकम प्लान भी पेश किया है. इस प्लान की कीमत 2025 रुपये रखी गई है और इसमें ग्राहकों को 200 दिनों की वैलिडिटी दी जा रही है. इस वैलिडिटी के दौरान ग्राहकों को रोजाना 2.5GB डेटा दिया जाएगा. साथ ही, योग्य ग्राहक अनलिमिटेड 5G का भी लुत्फ़ उठा पाएंगे. इस प्लान में ग्राहकों को रोजाना 100 SMS और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग भी दी जा रही है. इस प्लान में डेटा की डेली लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64 Kbps रह जाएगी.

इस प्लान में ग्राहकों को JioTV, JioCinema और JioCloud का एक्सेस भी मिलेगा. हालांकि, इसमें JioCinema प्रीमियम बेनिफिट्स शामिल नहीं किए जाएंगे. इन सभी फायदों के अलावा, Ajio से 2,999 रुपये की शॉपिंग पर आपको 500 रुपये की छूट मिलेगी. साथ ही, EaseMyTrip.com पर फ्लाइट पर 1,500 रुपये की छूट मिलेगी. इसी तरह, Swiggy पर भी 499 रुपये की न्यूनतम खरीदारी पर 150 रुपये की छूट मिलेगी.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details