नई दिल्ली:एयरटेल ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए एक नया प्लान पेश किया है. इस प्लान की कीमत 398 रुपये रखी गई है. प्लान में ग्राहकों को हॉटस्टार मोबाइल का 28 दिन का सब्सक्रिप्शन मिलेगा. एयरटेल का यह नया प्रीपेड प्लान एयरटेल थैंक्स ऐप पर लाइव हो गया है. साथ ही इस प्लान को एयरटेल की वेबसाइट और दूसरे प्लेटफॉर्म पर लाइव देखा जा सकता है.
एयरटेल के 398 रुपये वाले प्लान के फायदे
एयरटेल के नए 398 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में कई फायदे मिलते हैं. इसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल, प्रतिदिन 2GB डेटा, अनलिमिटेड 5G डेटा और प्रतिदिन 100SMS दिए जा रहे हैं. इस प्लान की वैधता 28 दिनों की तय की गई है. इस प्रीपेड प्लान में ग्राहकों को डिजनी+ हॉटस्टार का 28 दिन का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा. इन सबके अलावा ग्राहकों को Wynk के जरिए फ्री हेलो ट्यून्स भी मिलेंगी.
आपको बता दें कि 100 SMS की डेली लिमिट के बाद ग्राहकों को लोकल SMS के लिए 1 रुपये और STD के लिए 1.5 रुपये चार्ज किए जाएंगे. वहीं, डेटा की डेली लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps रह जाएगी.