नई दिल्ली:अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (APSEZ) को 45,000 करोड़ रुपये के विस्तार की मंजूरी मिली है. मुंद्रा पोर्ट की क्षमता को दोगुना से अधिक करने के लिए एक महत्वपूर्ण पर्यावरण और कोस्टल रेगुलेशन जोन की मंजूरी मिली है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक APSEZ ने बंदरगाह पर क्षमता बढ़ाने की अनुमति के लिए पर्यावरण मंत्रालय की विशेषज्ञ मूल्यांकन समिति (EAC) के समक्ष आवेदन किया.
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इन स्वीकृतियों से कंपनी की क्षमता लगभग दोगुनी होकर 514 मिलियन टन हो जाएगी. यह विस्तार गुजरात सरकार के साथ मुंद्रा बंदरगाह के लिए रियायत अवधि के विस्तार पर बातचीत करते समय APSEZ की स्थिति को मजबूत कर सकता है. यह अवधि 30 साल की अवधि के बाद 2031 में समाप्त होने वाली है.