दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

अडाणी ग्रीन एनर्जी की पहली तिमाही में 95 फीसदी बढ़ा मुनाफा, निवशकों की बल्ले-बल्ले! - Adani Green Q1 results - ADANI GREEN Q1 RESULTS

Adani Green Q1 results- अडाणी ग्रीन एनर्जी ने 25 जुलाई को 30 जून, 2024 को समाप्त तिमाही का परिणाम को जारी किया है. कंपनी मे नेट प्रॉफिट का 95 फीसदी बढ़कर 629 करोड़ रुपये हो गया और राजस्व 2,528 करोड़ रुपये हो गया. हीं, कंपनी का टोटल इनकम 22.5 फीसदी बढ़कर 3,122 करोड़ रुपये हो गया. पढ़ें पूरी खबर...

Gautam Adani
गौतम अडाणी (फाइल फोटो) (Getty Image)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 25, 2024, 4:05 PM IST

Updated : Jul 25, 2024, 4:32 PM IST

नई दिल्ली:अडाणी ग्रीन एनर्जी ने आज Q1 परिणाम को जारी किया है. अडाणी ग्रीन एनर्जी का 25 जुलाई को 30 जून, 2024 को समाप्त तिमाही के लिए समेकित नेट प्रॉफिट में 95 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 629 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की. इसने एक साल पहले की समान अवधि में 323 करोड़ रुपये का समेकित नेट प्रॉफिट दर्ज किया था.

अडाणी समूह की कंपनी की टोटल इनकम वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही में 22.5 फीसदी बढ़कर 3,122 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 2,550 करोड़ रुपये थी.

कंपनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि राजस्व, ईबीआईटीडीए और नकद लाभ में मजबूत वृद्धि मुख्य रूप से पिछले वर्ष की तुलना में 2,618 मेगावाट की क्षमता बढ़ोतरी के कारण हुई है. पहली तिमाही में, कंपनी की परिचालन क्षमता साल-दर-साल 31 फीसदी बढ़कर 10,934 मेगावाट हो गई. इसमें खावड़ा में 2,000 मेगावाट सौर क्षमता, राजस्थान में 418 मेगावाट सौर क्षमता और गुजरात में 200 मेगावाट पवन क्षमता सहित ग्रीनफील्ड परिवर्धन शामिल हैं.

जून 2023 तिमाही में 2.63 रुपये की तुलना में Q1 में प्रति शेयर आय बढ़कर 1.85 रुपये हो गई. अडाणी ग्रीन एनर्जी ने कहा कि इससे खावड़ा में कुल परिचालन क्षमता 2.25 गीगावाट और कुल परिचालन पोर्टफोलियो 11.2 गीगावाट हो गया है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Jul 25, 2024, 4:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details