लखनऊ :रेव पार्टी में सांपों के जहर की सप्लाई मामले में यूट्यूबर एल्विश यादव गुरुवार को लखनऊ ईडी दफ्तर पहुंचे. ईडी की टीम ने एल्विश यादव से पूछताछ शुरू की. एल्विश को ईडी लखनऊ ऑफिस में पूछताछ के लिए पहले ही बुलाया गया था, मगर, उन्होंने बयान दर्ज करने के लिए आने में असमर्थता जताते हुए तीन दिन का समय मांगा था. इसको लेकर ईडी ने एल्विश यादव को 5 सितंबर का समय दिया था. कोबरा कांड में ईडी की टीम एल्विश यादव से दोबारा पूछताछ की. ईडी ने इससे पूर्व जुलाई माह में दो बार एल्विश यादव से पूछताछ कर बयान दर्ज किए थे. प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि एल्विश को जहर निकालने के लिए सांप कहां से मिलते थे और इस नेटवर्क से कौन-कौन लोग जुड़े थे.
'जहर निकालने के लिए कहां से मिलते थे सांप', कोबरा कांड में लखनऊ ED कार्यालय में यूट्यूबर एल्विश यादव से पूछताछ - Youtuber Elvish Yadav ED office - YOUTUBER ELVISH YADAV ED OFFICE
कोबरा कांड में फंसे यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं. अब फिर से लखनऊ ईडी कार्यालय में गुरुवार को उनसे पूछताछ की गई. अधिकारियों ने उनसे कई जानकारियां जुटाने की कोशिश की.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Sep 5, 2024, 1:10 PM IST
एल्विश यादव के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत लखनऊ में केस दर्ज किया गया है. एनसीआर के बड़े होटलों, फार्म हाउस, रेव पार्टियों में सांपों के जहर सप्लाई करने की बात सामने आई थी. हालांकि एल्विश यादव ने खुद पर लगे आरोपों को खारिज किया है. पुलिस की जांच पड़ताल में संलिप्तता मिलने पर 17 मार्च को एल्विश को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. हालांकि बाद में उनको जमानत मिल गई.
बीजेपी सांसद मेनका गांधी की संस्था पीपुल्स फॉर एनिमल्स के गौरव गुप्ता ने नोएडा के सेक्टर 49 में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके आधार पर एल्विश यादव और 5 अन्य लोगों पर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत कई धाराओं में केस दर्ज किया गया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामले में 5 लोगों की गिरफ्तारी की थी. आरोप है कि एल्विश यादव सांपों का जहर और जिंदा सांपों को अपने गैंग के अन्य सदस्यों के साथ वीडियो शूट कराते हैं और गैरकानूनी रेव पार्टी करते हैं.
पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल कर मुखबिर के जरिए एल्विश से संपर्क किया.जिस पर एल्विश ने एजेंट राहुल का नंबर दिया. जब राहुल से एल्विश का रिफ्रेंस देकर बात की गई तो वह पार्टी के लिए तैयार हो गया. उसने 2 नवंबर को अपने दो साथियों के साथ सेक्टर 51 में सेवरोन बैंक्वेट हॉल बुलाया. राहुल और उसके साथियों ने आने के बाद सांप दिखाए, जिसके बाद पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें :चलती एंबुलेंस में महिला से रेप की कोशिश, ऑक्सीजन मास्क निकाल बीमार पति को कचरे में फेंका, मौत