दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजकोट में पटाखे फोड़ने के दौरान हुआ मर्डर! खुनी झड़प के बाद आरोपी फरार, तलाश में जुटी पुलिस

दरअसल, गुरुवार को दिवाली की रात राजकोट के याग्निक रोड स्थित सर्वेश्वर चौक पर पटाखे फोड़ने को लेकर हुई झड़प ने खूनी रूप ले लिया.

Etv Bharat
राजकोट में पटाखे फोड़ने के दौरान हुआ मर्डर (ETV Bharat And ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : 4 hours ago

राजकोट: गुजरात के राजकोट जिले में दिवाली की रात पटाखे फोड़ने को लेकर हुए विवाद में एक युवक की जान चली गई. मामला शहर के याग्निक रोड की है. खबर के मुताबिक, शहर में स्थित एक पंजाबी ढाबे के मालिक अमनदीप उर्फ बली ने कथित तौर पर धारदार हथियार से हमला कर एक युवक की हत्या कर दी.

झड़प के दौरान दो अन्य लोग घायल हो गए. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है. खबर के मुताबिक, युवक को जान से मारने के बाद से आरोपी अमनदीप उर्फ बली फरार बताया जा रहा है.

क्या था पूरा मामला
इस जानलेवा घटना के बाद पुलिस हत्यारे की तलाश में जोर-शोर से जुट गई है. बता दें कि, राजकोट में दिवाली की रात याग्निक रोड पर सर्वेश्वर चौक पर पटाखे फोड़ने को लेकर खूनी झड़प हो गई. जिसमें कार्तिक सरवैया, केतन वोरा और प्रकाश सरवैया नाम के तीन युवकों के साथ राजकोट के 'बलिस पाजी दा पंजाबी ढाबा' के संचालक अमनदीप उर्फ बली के साथ मारपीट हुई थी. इस मारपीट मे कार्तिक सरवैया नामक युवक की मौत हो गई . दो घायल युवकों को इलाज के लिए राजकोट सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दिवाली के दौरान देश के हिस्सों से अलग-अलग घटनाएं निकल कर सामने आ रही है.

ये भी पढ़ें:दिवाली की रात दिल्ली में 200 से ज्यादा लोग झुलसे, सफदरजंग अस्पताल में 135 केस, एम्स में 48, 11 की हालत नाजुक

ABOUT THE AUTHOR

...view details