बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

बिहार में भाभी ने देवर को पोल में बांधकर जिंदा जलाकर मार डाला - YOUTH BURNT ALIVE IN MUZAFFARPUR

मुजफ्फरपुर में एक युवक की हत्या हुई है. मर्डर का आरोप उसकी भाभी और भतीजे पर लगा है. पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
कॉसेप्ट फोटो (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 24, 2025, 7:09 PM IST

मुजफ्फरपुर :बिहार के मुजफ्फरपुर में दर्दनाक वारदात को अंजाम दिया गया है. एक शख्स को पोल में बांधकर जिंदा जलाकर मार डाला गया है. हत्या का आरोप मृतक की भाभी और भतीजे पर लगा है. यह मामला सकरा थाना क्षेत्र का है.

भाभी ने देवर को पोल में बांध कर जला दिया : मृत युवक की पहचान 30 वर्षीय सुधीर कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि उसका बेटा फरार बताया जा रहा है. जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

मुजफ्फरपुर में डबल मर्डर, पानी को लेकर हुआ विवाद तो मां-बेटे को गोलियों से भून डाला

''सकरा थाना क्षेत्र के पिलखी गजपति गांव में एक युवक की हत्या हुई है. आरोप है कि मृतक की भाभी और भतीजे ने पहले पोल में बांधकर पिटाई की. फिर आग के हवाले कर दिया. इसमें मृतक की भाभी नीतू देवी गिरफ्तार हो गई है, जबकि आरोपी भतीजा फरार है.''- विद्या सागर, ग्रामीण एसपी, मुजफ्फरपुर

यहीं पर हुई थी घटना (Etv Bharat)

क्या है पूरा मामला? : बताया जाता है कि, बीती रात करीब 10 बजे सुधीर और उसकी भाभी नीतू देवी के बीच लड़ाई हुई. मौके पर मौजूद चौकीदार ने मामला को शांत करवाया. लेकिन देर रात सुधीर और उसके भाभी फिर से उलझ गए. जिसके बाद उसके भाभी ने सुधीर को बिजली के खंभे से बांधकर उसकी पिटाई की. आक्रोशित भाभी ने सुधीर के शरीर पर मिट्टी का तेल उड़ेल कर आग लगा दी.

पहले भी घर में होती थी मारपीट की घटना : स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि राम चंद्र दुबे के छोटे पुत्र सुधीर कुमार का भाभी और भतीजे से अक्सर झगड़ा हुआ करता था. पहले भी मारपीट की घटना घट चुकी है. आज मामले ने ज्यादा तूल पकड़ा और बात हत्या तक पहुंच गई.

यूट्यूब देखकर पोती ने रची हत्या की साजिश, पहले मां-बाप के खाने में दी नशे की दवा, फिर दादा को मार डाला

मानसिक रूप से बीमार था सुधीर : पिलखी गजपति पंचायत की मुखिया प्रज्ञा कुमारी का कहना है कि मृतक सुधीर कुमार मानसिक रूप से बीमार था. इसके साथ ही वह नशे का आदि था. नशे की हालत में वह जमीन बेच दिया करता था. पूछने पर मारपीट करता था. ताक में बैठे परिवार वालों ने इस हत्या को अंजाम दिया.

गेहूं के खेत में लगा दी थी आग : बीते साल बैसाख महीने में सुधीर ने नशे की हालत में गेहूं के खेत में आग लगा दी थी. जिस कारण लाखों की क्षति हुई थी. उस समय भी सुधीर अपने घर वालों से काफी लड़ाई किया था. घर वालों ने उसकी जमकर पिटाई भी की थी. जिसके बाद पंचायत की मुखिया करीब 4 से 5 दिनों तक उसे अपने पास रख था.

अधजले अवस्था में शव बरामद : इधर हत्या के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहोल हो गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना सकरा थाना की पुलिस को दी. पुलिस ने अधजले अवस्था में शव को बरामद किया. इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले की तफ्तीश में जुट गई. मृतक की भाभी को गिरफ्तार किया और भतीजे की तलाश कर रही है.

तीन साल पहले पत्नी की हुई मौत : वर्ष 2021 में सुधीर की शादी हुई थी. लेकिन कुछ महीने बाद से ही उसकी पत्नी बीमार रहने लगी. जांच के दौरान पता चला कि उसकी पत्नी को कैंसर हो गया है. आरोप है कि सुधीर ने अपनी पत्नी का सही से उपचार नहीं करवाया. जिस कारण उसकी पत्नी की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें :-

पड़ोसी ने घर में घुसकर की अंधाधुंध फायरिंग, युवक की मौत, पिता और बेटे की हालत नाजुक

ABOUT THE AUTHOR

...view details