मुजफ्फरपुर :बिहार के मुजफ्फरपुर में दर्दनाक वारदात को अंजाम दिया गया है. एक शख्स को पोल में बांधकर जिंदा जलाकर मार डाला गया है. हत्या का आरोप मृतक की भाभी और भतीजे पर लगा है. यह मामला सकरा थाना क्षेत्र का है.
भाभी ने देवर को पोल में बांध कर जला दिया : मृत युवक की पहचान 30 वर्षीय सुधीर कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि उसका बेटा फरार बताया जा रहा है. जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.
''सकरा थाना क्षेत्र के पिलखी गजपति गांव में एक युवक की हत्या हुई है. आरोप है कि मृतक की भाभी और भतीजे ने पहले पोल में बांधकर पिटाई की. फिर आग के हवाले कर दिया. इसमें मृतक की भाभी नीतू देवी गिरफ्तार हो गई है, जबकि आरोपी भतीजा फरार है.''- विद्या सागर, ग्रामीण एसपी, मुजफ्फरपुर
क्या है पूरा मामला? : बताया जाता है कि, बीती रात करीब 10 बजे सुधीर और उसकी भाभी नीतू देवी के बीच लड़ाई हुई. मौके पर मौजूद चौकीदार ने मामला को शांत करवाया. लेकिन देर रात सुधीर और उसके भाभी फिर से उलझ गए. जिसके बाद उसके भाभी ने सुधीर को बिजली के खंभे से बांधकर उसकी पिटाई की. आक्रोशित भाभी ने सुधीर के शरीर पर मिट्टी का तेल उड़ेल कर आग लगा दी.
पहले भी घर में होती थी मारपीट की घटना : स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि राम चंद्र दुबे के छोटे पुत्र सुधीर कुमार का भाभी और भतीजे से अक्सर झगड़ा हुआ करता था. पहले भी मारपीट की घटना घट चुकी है. आज मामले ने ज्यादा तूल पकड़ा और बात हत्या तक पहुंच गई.