उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

WATCH:5 स्टार होटल की छत से युवक को फेंका, CCTV में कैद हैवानियत - brutality in five star hotel - BRUTALITY IN FIVE STAR HOTEL

बरेली के एक फाइव स्टार होटल में हुए विवाद में मारपीट कर युवक को होटल से फेंका नीचे

BRUTALITY IN FIVE STAR HOTEL
BRUTALITY IN FIVE STAR HOTEL

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 21, 2024, 10:11 PM IST

Updated : Apr 25, 2024, 6:23 PM IST

होटल में हैवानियत

बरेली: बरेली के एक फाइव स्टार होटल की छत से एक युवा व्यापारी के फेंकने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक युवा व्यवसायी को व्यापारी पिता पुत्र ने मारपीट कर उसे होटल की छत से नीचे फेंक दिया. जिसका सीसीटीवी भी सामने आया है. जिसमें पूरी घटना साफ साफ वारदात होते दिखाई दे रहा है. वहीं घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायल युवक को निजी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उसका इलाज जारी है. वहीं पीड़ित के पिता की तहरीर पर आरोपी व्यापारी पिता पुत्र पर मामला दर्ज किया गया है.घटना का सीसीटीवी फुटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

दरअसल जिले के इज्जत नगर थाना क्षेत्र के बरेली- पीलीभीत नेशनल हाईवे पर बने एक फाइव स्टार होटल में शनिवार रात को एक पार्टी चल रही थी. जिसमें जनकपुरी निवासी मेडिकल व्यापारी 27 वर्षीय सार्थक अग्रवाल भी अपने दो अन्य दोस्तों के साथ पार्टी में गए हुए थे.

सार्थक के पिता संजय अग्रवाल का आरोप है कि फाइव स्टार होटल में चल रही पार्टी में जनकपुरी के रहने वाले कपड़ा व्यापारी सतीश अरोड़ा और उनके बेटे रिदिम अरोड़ा काफी शराब पी रखी थी. पार्टी के दौरान सार्थक अग्रवाल के एक मित्र का रिदिम अरोड़ा से किसी बात पर विवाद हो गया.

इसके बाद पार्टी से बाहर निकलते वक्त आरोप है कि रिद्धिम ने अपने पिता सतीश अरोड़ा को फोन कर बाहर बुलाया और जैसे ही वह सार्थक अग्रवाल के पास पहुंचे, तभी सार्थक अग्रवाल के साथ मारपीट कर उसे होटल की पहली मंजिल से नीचे फेंक दिया. इतना ही नहीं सतीश अरोड़ा ने सार्थक के मित्र के साथ भी जमकर मारपीट की और उसे भी नीचे फेंकने का प्रयास किया.

इतना ही नहीं सार्थक के पिता संजय अग्रवाल का आरोप है कि, नीचे फेंकने के बाद घायल पड़े सार्थक के साथ फिर से जमकर मारपीट की और जान से मारने की नीयत से तमंचा निकाल लिया. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंचे सार्थक के परिजनों ने उसको एक निजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है. जहां उसका इलाज चल रहा है.

क्षेत्राधिकार तृतीय अनीता चौहान ने बताया कि, होटल में देर रात एक पार्टी चल रही थी और इस पार्टी में किसी बात पर दोनों पक्षों में विवाद हो गया और इस विवाद में मारपीट कर छत से फेंकने का आरोप है.पीड़ित के पिता की तहरीर पर रिदिम अरोड़ा और उसके व्यापारी पिता सतीश अरोड़ा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी

ये भी पढ़ें: बकाया पैसा मांगने पर दबंगों ने की हैवानियत: युवक पर पेट्रोल छिड़ककर लगा दी आग, हालत गंभीर

Last Updated : Apr 25, 2024, 6:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details