छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

धरसीवां में युवक की निर्मम हत्या, मध्य प्रदेश से रोजी रोटी कमाने पहुंचा था रायपुर - Brutal Murder In Dharsiwa - BRUTAL MURDER IN DHARSIWA

Young Man Brutal Murder In Dharsiwa धरसीवां में एक युवक की हत्या कर दी गई. युवक मध्य प्रदेश का रहने वाला था और नौकरी करने धरसीवां आया था.

Young Man Brutal Murder In Dharsiwa
धरसीवां में युवक की हत्या

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 22, 2024, 10:58 AM IST

धरसीवां\रायपुर:सिलतरा में एक युवक की हत्या कर दी गई. युवक की शिनाख्त मुन्नीलाल यादव के रूप में हुई है. जिसकी उम्र 35 साल है. युवक मध्यप्रदेश के कोतमा से रायपुर पहुंचा था और किराए के मकान में रहकर नौकरी कर रहा था.

युवक का शव मिलने से सनसनी: घटना गुरुवार दोपहर 3 बजे के आसपास की है. धरसीवां थाना के सिलतरा चौकी अंतर्गत सांकरा में एक व्यक्ति ने युवक को मैदान में पड़ा देखा, पास जाकर देखा तो चेहरा खून से लथपथ था. वह घबरा गया और इसके बारे में कुछ और लोगों को जानकारी दी. लोगों की सूचना पर धरसीवां पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया. शव को देखने के बाद आशंका जताई जा रही थी कि युवक की हत्या के बाद पहचान छिपाने चेहरे को बुरी तरह से कुचल दिया गया है.

मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है. शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.जांच की जा रही है. -शिवेंद्र सिंह राजपूत, टीआई

मध्य प्रदेश से नौकरी करने रायपुर पहुंचा था युवक: बताया जा रहा है कि मृतक मुन्नीलाल यादव मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के कोतमा का रहने वाला है. जो धरसीवां के सिलतरा में वंदना ग्लोबल में काम करता था. सांकरा में किराए के मकान में रहता था. पुलिस की जांच में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि युवक कई दिनों से काम पर नहीं गया था. पुलिस हत्या के एंगल से मामले की जांच में जुट गई है.

जशपुर में मामूली बात पर मर्डर, पड़ोसी ने रात में खटखटाया दरवाजा तो डंडे से पीटकर मार डाला
बिलासपुर में तीन साल की बच्ची के मर्डर में खौफनाक खुलासा, दुष्कर्म के बाद आरोपी ने की हत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुई पुष्टि
इस बात के लिए भाई बहन ने पिता को इतना मारा कि मौत हो गई

ABOUT THE AUTHOR

...view details