पटना: इस क्षेत्र में पिछले कई सालों से योगी अखिलेश्वर दास महाराज काफी सक्रिय हैं. ऐसे में बिहार का शिवहर संसदीय सीट एक संन्यासी को सांसद बनाने का सियासी मैदान बनेगा. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरह भगवाधारी योगी अखिलेश्वर दास बिहार में अपनी विशेष पहचान रखते हैं.
शिवहर से योगी अखिलेश्वर दास महाराज हो सकते हैं प्रत्याशी:विशेषकर शिवहर के इलाके में इनकी विशिष्ट पहचान और प्रभाव है, जिसका सीधा फायदा लोकसभा चुनाव में होने की उम्मीद है. इसलिए भाजपा इस बार योगी अखिलेश्वर दास के चेहरे पर बड़ा दांव खेल सकती है. योगी अखिलेश्वर दास की छवि हिन्दुत्ववादी रही है. युवाओं में लोकप्रियता सहित शिवहर ही जन्मस्थान होने का बड़ा फायदा उन्हें चुनाव में मिल सकता है.
जातीय समीकरण का प्रभाव:इतना ही नहीं जातीय तौर पर भी योगी अखिलेश्वर दास के लिए शिवहर सबसे बड़ा समर्थन वाला सीट होगा. भले ही संत की कोई जाति नहीं होती, लेकिन बिहार की सियासत में जाति की अहमियत है. ऐसे में वैश्य समुदाय में तेली जाति में जन्मे और फिर संन्यास धारण किए योगी अखिलेश्वर दास को अपनी संन्यास से पहले की जाति का फायदा भी मिल सकता है. शिवहर में सर्वाधिक मतदाता भी तेली जाति से हैं. एक अनुमान के अनुसार तेली- कानू जाति के मतदाता करीब 8 लाख हैं.
शिवहर में चर्चा में क्यों?: योगी अखिलेश्वर दास का परिचय एक कथावाचक और हिंदूवादी की रही है. कुछ समय पूर्व ही शिवहर में विराट हिंदू संत सम्मेलन कराकर योगी अखिलेश्वर दास ने अपनी खास पहचान बनाई. इस सम्मेलन में देश के कई प्रसिद्ध संतों के साथ ही दो शंकराचार्य भी आए.
युवाओं की पसंद: इतना ही नहीं युवाओं के लिए अक्सर क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित कर योगी अखिलेश्वर दास ने युवाओं के बीच लोकप्रियता हासिल की है. योगी से जुड़े निकटस्थों की मानें तो योगी की इस सामाजिक पकड़ को भाजपा भुनाना चाहती है. इसलिए इस बार के चुनाव में योगी को उम्मीदवार बनाया जा सकता है.
रमा देवी की जगह लड़ सकते हैं चुनाव: शिवहर से मौजूदा सांसद रमा देवी हैं. रमा देवी 70 वर्ष की आयु पार कर चुकी हैं. ऐसे में इस बार उनकी जगह किसी नए चेहरे को पार्टी (भारतीय जनता पार्टी) टिकट देने की तैयारी में है. ऐसे में योगी अखिलेश्वर दास प्रबल दावेदार बन सकते हैं.