पटना साहिब में योगी आदित्यनाथ (ETV Bharat) पटनाःबिहार के पटना साहिब लोकसभा सीट को फतह करने के लिए भाजपा ने पूरी ताकत झोंक रखी है. प्रधानमंत्री के रोड शो के बाद योगी आदित्यनाथ ने पटना साहिब क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित किया और रविशंकर प्रसाद के लिए जीत की पटकथा लिखी. इस दौरान उन्होंने इंडिया गठबंधन, राजद, कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
'आतंकवाद और नक्सलवाद समाप्त': मंगलवार को उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ ने पटना साहिब के फतुहा में सभा को संबोधित किया. कहा कि कांग्रेस और राजद कि जब सरकार थी तब ऐसा भारत था कि अखबार की हेडलाइन में सरकार के किसी भ्रष्टाचारी की पहली लाइन होती थी. आतंकवादी हमला हुआ करता था लेकिन मोदी जी के शासन में सब कुछ बदल गया. आज के भारत से आतंकवाद और नक्सलवाद समाप्त हो चुका है.
पटना साहिब में मंच पर योगी आदित्यनाथ और साथ में रविशंकर प्रसाद सहित अन्य नेता. (ETV Bharat) 'कांग्रेस और राजद को आता है चक्कर': सीएम योगी ने कहा कि अबकी बार 400 पार का नारा सुनते ही कांग्रेस और राजद को चक्कर आने लगता है. कहते हैं कि कहां से लाओगे? योगी ने इसका जवाब देते हुए कहा कि जनता ही जनार्दन की भूमिका में जवाब दे रही है. जनता कह रही है कि जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे.
'पर्सनल लॉ देश के लिए खतरनाक': कांग्रेस की घोषणा पत्र का जिक्र करते हुए कहा कि वे कहते हैं कि देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनती है तो पर्सनल लॉ लागू करेंगे. सीएम ने कहा कि क्या किसी को पता है पर्सनल लॉ क्या है? उन्होंने कहा कि पर्सनल लॉ आने से बेटी स्कूल नहीं जा पाएगी. महिलाएं ऑफिस और बाजार नहीं जा पाएंगी. बुर्का पहनकर घर के अंदर दुबक कर रहना पड़ेगा.
"कांग्रेस ने पहले देश को बांटा और अब जाति के नाम पर लड़ाना चाहते हैं. इनकी घोषणा पत्र में है कि कांग्रेस और राजद की सरकार बनेगी तो मुसलमान को आरक्षण देंगे. धर्म के नाम पर किसी को आरक्षण नहीं मिल सकता. कहते हैं सरकार बनेगी तो पर्सनल लॉ बनाएंगे. कांग्रेस के लोग देश में तालिबानी शासन लाना चाहते हैं."-योगी आदित्यनाथ, सीएम, बिहार
एनडीए और इंडिया में मुकाबलाः आपकों बता दें कि पटना साहिब लोकसभा सीट पर पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद उम्मीदवार हैं. रवि शंकर प्रसाद दूसरी बार पटना साहिब लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. यह सीट कायस्थ बहुल क्षेत्र माना जाता है. कायस्थ जाति से आने के चलते रविशंकर प्रसाद को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है. यहां से कांग्रेस ने मीरा कुमार के बेटे अंशुल अविजित को उम्मीदवार बनाया है. एक जून को अंतिम चरण में इस सीट पर वोटिंग है. 4 जून को रिजल्ट आएगा.
यह भी पढ़ेंः