देहरादूनः बांग्लादेश में तख्तापलट और शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफे के बाद बांग्लादेश में उपद्रवी अल्पसंख्यक हिंदुओं को निशाना बना रहे हैं. ये जानकारी भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर प्रसाद ने संसद में दी. साथ ही बताया कि भारत सरकार, बांग्लादेश पर नजर बनाए हुए हैं. संसद में विदेश मंत्री के बयान के बाद राजनीतिक बयान भी सामने आ रहे हैं. योग गुरु स्वामी रामदेव ने भी बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जारी की है.
स्वामी रामदेव ने कहा कि, 'पूरी दुनिया में इस्लामिक कट्टरवाद चिंता का विषय बन गया है. बांग्लादेश में जिस तरह से हिंदुओं पर हमले हो रहे हैं, इस पर हमारी सरकार को सोचना चाहिए. बांग्लादेश में हिंदुओं के ऊपर हो रहे हमले इस्लामिक कट्टरवाद का जीता जागता उदाहरण है. लेकिन अच्छी बात यह है कि भारत में जिस तरह से सत्ता दल और विपक्ष दोनों ही इस मुद्दे पर एक साथ होकर आगे बढ़ रहे हैं, वह यह बताता है कि हमारे यहां ऐसे संवेदनशील मुद्दों पर किसी तरह की राजनीति कोई भी बर्दाश्त नहीं करता'.