नई दिल्ली/चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सूबे के सभी राजनीतिक दल उम्मीदवारों के नाम पर मंथन कर रहे हैं. इस बीच बुधवार को पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की. दोनों पहलवानों और राहुल गांधी की मुलाकात की तस्वीरें सामने आई हैं. तस्वीर में पहलवान बजरंग पूनिया, पहलवान विनेश फोगाट राहुल गांधी के साथ खड़े हुए नजर आ रहे हैं. राहुल गांधी से मिलने के बाद विनेश और बजरंग ने कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल से मुलाकात की.
कांग्रेस में शामिल होंगे बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट? दोनों पहलवानों की राहुल गांधी से मुलाकात के बाद सियासी गलियारों में चर्चा तेज हो गई है कि विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया कांग्रेस की टिकट पर हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं. लंबे समय से ये चर्चा चली आ रही है कि विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया कांग्रेस पार्टी में शामिल हो सकते हैं.
दोनों पहलवानों को टिकट देगी कांग्रेस? सूत्रों के हवाले से खबर है कि कांग्रेस पहलवान विनेश फोगाट को दादरी विधानसभा सीट से उम्मीदवार बना सकती है. वहीं बजरंग पूनिया को बादली विधानसभा से पार्टी टिकट दे सकती है.