हरियाणा

haryana

ETV Bharat / bharat

रेसलर साक्षी मलिक ने फिर से संजय सिंह के खिलाफ खोला मोर्चा, लिखा- सस्पेंड होने के बाद खिलाड़ियों को बांट रहे फर्जी सर्टिफिकेट - साक्षी मलिक के निशाने पर संजय सिंह

Wrestler Sakshi Malik Targets Sanjay Singh : रेसलर साक्षी मलिक ने एक बार फिर से संजय सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. साक्षी मलिक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि WFI से सस्पेंड होने के बाद भी वे खिलाड़ियों को फर्जी सर्टिफिकेट बांट रहे हैं और ऐसे में सरकार को उनके खिलाफ एक्शन लेना चाहिए.

Wrestler Sakshi Malik Targets Sanjay Singh Brijbhushan Sharan Singh WFI Controversy
साक्षी मलिक ने संजय सिंह पर उठाए सवाल

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 30, 2024, 11:07 PM IST

चंडीगढ़ :रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया विवाद कुछ वक्त के लिए ठंडा पड़ा ही था कि अब पहलवान साक्षी मलिक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर दोबारा से संजय सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. साक्षी ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि केंद्र सरकार के संजय सिंह की गतिविधियों को सस्पेंड करने के बाद भी संजय सिंह खिलाड़ियों को फर्जी सर्टिफिकेट बांट रहे हैं. ऐसे में में जब खिलाड़ी नौकरी लेने जाएंगे तो सरकार उनके खिलाफ एक्शन लेगी, ऐसे में सरकार को सबसे पहले संजय सिंह के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.

फर्जी सर्टिफिकेट बांटने का आरोप :रेसलर साक्षी मलिक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर एक खिलाड़ी का सर्टिफिकेट साझा करते हुए बीजेपी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह के करीबी संजय सिंह पर सवाल उठाए हैं. साक्षी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को टैग करते हुए लिखा कि भले ही भारत सरकार ने बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के साथी संजय सिंह की गतिविधियों को सस्पेंड कर दिया था लेकिन इसके बावजूद संजय सिंह अपनी मनमर्ज़ी चलाकर नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप करवा रहे हैं. साथ ही खिलाड़ियों को फ़र्ज़ी सर्टिफिकेट भी बांट रहे हैं जो कि पूरी तरह गैर कानूनी है.

खिलाड़ियों के कैरियर से खेल :खेल मंत्रालय भले ही रेसलिंग नेशनल चैंपियनशिप का जयपुर में आयोजन करने वाला हो लेकिन उससे पहले ही कुश्ती पर अपना दबदबा साबित करने के लिए संजय सिंह ग़ैर क़ानूनी तरीक़े से अलग नेशनल चैंपियनशिप के सर्टिफिकेट दस्तख़त कर बांट रहे हैं. साक्षी ने सवाल उठाते हुए पूछा कि आखिर संस्था का सस्पेंडेड एक शख्स कैसे संस्था के पैसे का दुरुपयोग कर सकता है. कल जब खिलाड़ी इन सर्टिफिकेट को लेकर नौकरी मांगने के लिए ऑफिस जाएंगे तो गरीब खिलाड़ियों के खिलाफ ही एक्शन लिया जाएगा. जबकि ऐसे में खिलाड़ियों की कोई गलती नहीं होगी.

अनुराग ठाकुर से अपील :सरकार को चाहिए कि वो ऐसे फ्रॉड करने वाले संजय सिंह के खिलाफ एक्शन लें जो इस तरह का फर्जीवाड़ा कर रहे हैं. रेसलर साक्षी मलिक ने केंद्रीय खेलमंत्री अनुराग ठाकुर से अपील करते हुए कहा कि वे इस पूरे मामले को देखें और खिलाड़ियों का भविष्य ख़राब होने से बचाएं. आपको बता दें कि साक्षी मलिक के आरोप गंभीर है. ऐसे में पूरे मामले में संजय सिंह का पक्ष भी आना बाकी है.

ये भी पढ़ें:क्या है पहलवानों और डब्ल्यूएफआई के बीच चल रहा पूरा विवाद, जानिए किस समय इस ड्रामे में आया कौन सा मोड़

ABOUT THE AUTHOR

...view details