चंडीगढ़ :रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया विवाद कुछ वक्त के लिए ठंडा पड़ा ही था कि अब पहलवान साक्षी मलिक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर दोबारा से संजय सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. साक्षी ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि केंद्र सरकार के संजय सिंह की गतिविधियों को सस्पेंड करने के बाद भी संजय सिंह खिलाड़ियों को फर्जी सर्टिफिकेट बांट रहे हैं. ऐसे में में जब खिलाड़ी नौकरी लेने जाएंगे तो सरकार उनके खिलाफ एक्शन लेगी, ऐसे में सरकार को सबसे पहले संजय सिंह के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.
फर्जी सर्टिफिकेट बांटने का आरोप :रेसलर साक्षी मलिक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर एक खिलाड़ी का सर्टिफिकेट साझा करते हुए बीजेपी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह के करीबी संजय सिंह पर सवाल उठाए हैं. साक्षी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को टैग करते हुए लिखा कि भले ही भारत सरकार ने बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के साथी संजय सिंह की गतिविधियों को सस्पेंड कर दिया था लेकिन इसके बावजूद संजय सिंह अपनी मनमर्ज़ी चलाकर नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप करवा रहे हैं. साथ ही खिलाड़ियों को फ़र्ज़ी सर्टिफिकेट भी बांट रहे हैं जो कि पूरी तरह गैर कानूनी है.