जम्मू: जम्मू में शहीद हुए 4 जवानों को पुष्पांजलि अर्पित की गई. जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए एक अधिकारी सहित चार भारतीय सेना के जवानों का पुष्पांजलि समारोह आज जम्मू में तकनीकी वायु सेना स्टेशन पर आयोजित किया गया. इस दौरान शहीद जवानों के प्रति माहौल शोक, गर्व और सम्मान से भर गया. बता दें कि,जम्मू संभाग के जिला डोडा के देसा वन क्षेत्र में सोमवार को आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई. देर रात तक चली मुठभेड़ में कैप्टन सहित चार जवान शहीद हो गए.
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने डोडा में आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान सर्वोच्च बलिदान देने वाले कैप्टन ब्रिजेश थापा, नायक डी राजेश, सिपाही बिजेंद्र और सिपाही अजय को पुष्पांजलि अर्पित की और श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा, 'मैं उन बहादुर योद्धाओं को सलाम करता हूं जिन्होंने अनुकरणीय साहस दिखाया और देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया. देश वीर नायकों के बलिदान को कभी नहीं भूलेगा. दुख की इस घड़ी में पूरा देश शहीदों के परिवारों के साथ मजबूती से खड़ा है.'
लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचिन्द्र कुमार,पीवीएसएम, एवीएसएम, वाईएसएम, वीएसएम, जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ उत्तरी कमांड, जीओसी16 कोर, उपराज्यपाल जम्मू कश्मीर मनोज सिन्हा और अन्य नागरिक अधिकारियों ने शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की.