गया: 20 मार्च को विश्व गौरेया दिवस मनाया गया. हर साल इस दिन गौरेया दिवस मनाया जाता है लेकिन संरक्षण के लिए बहुत कम ही लोग आगे आते हैं. बिहार के गौरेया मैन से पहचान बनाने वाले तंजीर खान अपने घरों में गौरेया को पाले हुए हैं. इस पहल से आज पूरे गांव में करीब 1000 से ज्यादा गौरेया को पाला जा रहा है. अब लोग गौरेया का शिकार करने के बजाय संरक्षित करने में जुटे हैं.
चहचहाहट से दिन भर गूंजता गांवः वर्तमान दौर में देखा जाए तो अब घर के आंगन में गौरैये नहीं आते. अपवाद को छोड़ दे तो गौरेया को देखना भी मुश्किल हो जाता है. लेकिन तंजील खान की पहल रंग ला रही है. तंजील खान के घर बगीचे में सैकड़ो की संख्या में गौरैया देखे जा सकते हैं. इनका पूरा घर, बगीचा-आंगन गौरयों की चहचहाहट से दिन भर गूंजता रहता है.
12 साल से गौरेया को दे रहे संरक्षणः गया जिले के खंडैल गांव निवासी तंजील खान ने ईटीवी भारत से बातचीच करते हुए कहा कि वे पिछले 12 साल से गौरेया को संरक्षण दे रहे हैं. गांव में गौरेया के एक घोंसला को किसी ने तोड़ दिया तो उसके बाद उनके मन में ख्याल आया कि अगर कोई मेरा घर तोड़ दे तो कैसा महसूस होगा. गौरेया भी पर्यावरण के अंग है. बस यही विचार के आने के बाद तंजील खान ने गौरयों को संरक्षण देना शुरू कर दिया.
"पहले नींबू के पेड़ पर मिट्टी के बर्तन का घोंसला बनाया तो गौरैया आने लगे. इसके बाद 40 घड़े और टांगे. गोरेयों का आना काफी संख्या में शुरू हो गया. इसके बाद मकान और बगीचे में काठ की लवनी यानी घोंसले बनाए हैं. पिछले 12 वर्षों से गोरेयों को संरक्षण दे रहे हैं. पहले लोग मार देते थे लेकिन अब इसे संरक्षण दे रहे हैं. खंडैल समेत कई गांव में गौरेया को संरक्षित करने का काम किया जा रहा है."-तंजीर खान, गौरेया संरक्षक
गौरेया को मारने के विवाद में 36 लोगों पर केस दर्जः तंजील खान बताते हैं कि एक बार एयर गन से किसी ने गौरैया को मार दिया था. इसको लेकर विवाद भी हुआ था. 36 लोगों के खिलाफ प्राथमिक दर्ज की गई थी. तंजील खान गौरैया को शिकार करने पर लड़ाई झगड़ा कर देते थे. बताते हैं कि अब गुलेल वाले शिकारी भी उनके गांव से दूर हट गए हैं.