शिमला: दुनियाभर में 19 से 25 नवंबर तक विश्व धरोहर सप्ताह बनाया जा रहा है. ये सप्ताह एतिहासिक दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थलों के लिए खास होता है इन धरोहरों के झरोखों से हमें हमारे गौरवशाली इतिहास, परंपरा, संस्कृति की झलक नजर आती है. इन्हें संजोकर रखने के लिए यूनेस्को की ओर से विश्व धरोहर सप्ताह हर साल मनाया जाता है. हिमाचल में भी ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क और शिमला कालका रेल मार्ग विश्वभर में प्रसिद्ध हैं. शिमला कालका रेलवे ट्रैक अपने आप में एक स्मृद्ध इतिहास को समेटे हुए है.
कालका शिमला रेल ट्रैक का निर्माण कार्य अंग्रेजों के शासनकाल के दौरान किया गया था. यह भारत की सबसे खूबसूरत पहाड़ी रेलवे में से एक है. इसे अक्सर टॉय ट्रेन के नाम भी जाना जाता है. इस ट्रैक का निर्माण ब्रिटिश भारतीय रेल नेटवर्क को ग्रीष्मकालीन राजधानी शिमला से जोड़ना था. ये नैरो गेज रेलवे ट्रैक है. इसकी कुल लंबाई 96.6 किलोमीटर है.ये ट्रैक शानदार इंजीनियरिंग कौशल का एक नमूना है.
बेहद सुहाना है इस ट्रैक का सफर
ये ट्रैक कालका से शुरू होकर शिमला में खत्म होता है. इसके रोमांच भरे सफर में कालका रेलवे स्टेशन से रवाना होते ही रेल लाइन की चढ़ाई शुरू हो जाती है. रेलगाड़ी देवदार, चीड़, ओक के जंगलों के बीच से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से गुजरती हुई आगे बढ़ती है. इस रेलवे ट्रैक पर गॉथिक शैली में बने पुलों की भव्यता का अनुभव होता है. खिड़की के पास बैठक प्राकृतिक सौंदर्य को निहारना, हरे-भरे पेड़ों से आती ठंडी हवा और फूलों की खुशबू को महसूस करना इस सफर का हिस्सा है. बर्फ से लदे पहाड़ों और पेड़ों के बीच गुजरती हुई ये ट्रेन यात्रियों को सुखद अनुभव देती है. इससे न सिर्फ कई सारे अनुभव और खूबसूरत यादें मिलती हैं. 48 डिग्री के घुमावदार मोड़ और सर्पीला रेल ट्रैक पर सफर कब समाप्त हो गया इसका एहसास नहीं होता.
121 साल पुराना है इतिहास
121 साल पूरे कर चुका ये रेलवे ट्रैक नॉर्दन रेलवे के अंबाला डिवीजन में आता है. 96 किलोमीटर से लंबे इस ट्रैक से ट्रेन कई सुरंगों और पुलों से होकर गुजरती है. बड़ोग रेलवे स्टेशन पर 33 नंबर बड़ोग सुरंग इस ट्रैक की सबसे बड़ी है (निर्माण के समय ये दुनिया की सबसे लंबी सुरंग थी). इसकी लंबाई 1143.61 मीटर है. इस सुरंग से निकलने में ट्रेन लगभग अढ़ाई मिनट का समय लेती है. टॉय ट्रेन, विस्टाडोम और दूसरी स्पेशल ट्रेनें सैलानियों के लिए ट्रैक पर चलाई जाती हैं. इस ट्रैक पर 103 सुरंगे थी, लेकिन इस समय सुरंगों की संख्या 102 है, क्योंकि सुरंग नंबर 43 भूस्खलन में ध्वस्त हो चुकी है.
बेहद खूबसूरत है आर्क गैलरी ब्रिज