दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Pollution in Delhi : दिल्ली के 50 प्रतिशत सरकारी कर्मचारी घर से करेंगे काम, जानिए और क्या क्या है निर्देश? - WORK FROM HOME IN DELHI

प्रदूषण नियंत्रित करने के लिये दिल्ली में शटल बस सेवाएं शुरू वर्क फ्रॉम होम के लिये दिल्ली सरकार की तरफ से नोटिस जारी

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 20, 2024, 5:45 PM IST

Updated : Nov 20, 2024, 7:07 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में प्रदूषण की रोकथाम के लिए दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. आवश्यक व इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर सभी सरकारी व गैर सरकारी विभागों व कंपनियों को 50 प्रतिशत कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम पर भेजना होगा. इसके लिए दिल्ली सरकार की तरफ से नोटिस जारी किया जाएगा. बुधवार को दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बैठक के बाद यह जानकारी दी.

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि तीन दिन बाद प्रदूषण के स्तर में सुधार दिखा है. प्रदूषण की रोकथाम के संदर्भ में दिल्ली सचिवालय में एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई, जिसमें इंडस्ट्री एसोसिएशन और सरकारी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि दिल्ली सरकार के सभी गैर-आपातकालीन विभागों में 50 प्रतिशत कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम पर भेजा जाएगा. इस व्यवस्था को आवश्यक सेवाओं से जुड़े विभागों को बाहर रखा जाएगा. 18 विभाग ऐसे हैं जिन्हें आवश्यक और इमरजेंसी सर्विसेज में नोटिफाई किया गया है.

प्राइवेट सेक्टर के लिए भी निर्देश: उन्होंने आगे कहा, दिल्ली सरकार ने निजी कंपनियों और उद्योगों को भी निर्देश दिए हैं कि वे अपने कर्मचारियों के साथ 50 प्रतिशत वर्क फ्रॉम होम लागू करें. इसके अलावा निजी कार्यालयों को अपनी समय सारिणी में बदलाव करने का सुझाव दिया गया है, ताकि यातायात और प्रदूषण का बोझ कम हो सके.

शटल बस सेवा की शुरुआत: पर्यावरण मंत्री ने यह भी कहा, प्रदूषण को नियंत्रित करने के उद्देश्य से दिल्ली सरकार ने शटल बस सेवाएं शुरू की हैं. गोपाल राय ने निजी कंपनियों से भी आग्रह किया कि वे अपने कर्मचारियों के लिए शटल बस सेवाएं शुरू करें, जिससे व्यक्तिगत वाहनों का उपयोग कम हो और सड़क पर वाहनों की संख्या घटाई जा सके.

प्रदूषण नियंत्रण के लिए ठोस कदम: दिल्ली सरकार ने यह कदम ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) के चौथे चरण के तहत उठाए हैं, जिसमें पहले ही निर्माण और तोड़फोड़ की गतिविधियों पर प्रतिबंध और ट्रकों की एंट्री पर कड़ी निगरानी की जा रही है. गोपाल राय ने कहा कि हमारा लक्ष्य प्रदूषण के प्रभाव को कम करना है और इसके लिए सभी हितधारकों से सहयोग की उम्मीद है. इन उपायों के साथ दिल्ली सरकार प्रदूषण को नियंत्रित करने और जनता को राहत देने के लिए प्रतिबद्ध है.

यह भी पढ़ें-Air Pollution पर दिल्ली में 'इमरजेंसी'! प्रदूषण रोकने के लिए सरकारी दफ्तरों के 50% कर्मचारी घर से करेंगे काम

यह भी पढ़ें-दिल्ली मेट्रो ने फिर तोड़ा रिकॉर्ड, प्रदूषण के चलते 18 नवंबर को 78.67 लाख यात्रियों ने किया सफर

Last Updated : Nov 20, 2024, 7:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details