नई दिल्ली : सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट के समक्ष कहा कि आयकर विभाग लोकसभा चुनाव खत्म होने तक भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से 3500 करोड़ रुपये की वसूली के लिए कोई कदम नहीं उठाएगा. मेहता ने जोर देकर कहा कि सरकार कोई भी कठोर कदम नहीं उठाएगी ताकि चुनाव के दौरान राजनीतिक दल को कोई समस्या न हो.
न्यायमूर्ति बी वी नागरत्ना की अगुवाई वाली पीठ आयकर विभाग से 3500 करोड़ रुपये की मांग के खिलाफ भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की याचिका पर सुनवाई कर रही थी. आयकर विभाग का प्रतिनिधित्व कर रहे मेहता ने कहा कि लगभग 3500 करोड़ रुपये की मांग है और चुनाव खत्म होने तक विभाग कोई कठोर कदम नहीं उठाएगा. कांग्रेस पार्टी का प्रतिनिधित्व कर रहे वरिष्ठ वकील एएम सिंघवी ने कहा कि अदालत को मेहता का बयान दर्ज करना चाहिए.