कोलकाता : कोलकाता के टॉलीगंज इलाके में कूड़े के ढेर में एक मानव सिर पाया गया. इस बारे में पुलिस ने जानकारी देते हुए संदेह जताया कि सिर किसी महिला का हो सकता है, जिसकी उम्र 35 से 40 वर्ष के बीच की हो.
पुलिस ने अनुसार फिलहाल पूरा शव या शव के अन्य अंगों को बरामद नहीं किया गया है और उनकी तलाश की जा रही है. पुलिस ने मुताबिक स्थानीय लोगों ने गोल्फ ग्रीन पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत के ग्राहम रोड पर एक प्लास्टिक बैग में मानव सिर रखा हुआ देखा. इस संबंध में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दक्षिण उपनगरीय संभाग पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी स्थानीय पुलिस थानों के कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. पुलिस ने मानव सिर को जांच के लिए एमआर बांगुर अस्पताल भेजा है.
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण उपनगरीय संभाग) बिदिशा कलिता ने मौके का मुआयना करने के बाद कहा कि कूड़े के ढेर से एक मानव अंग बरामद किया गया है. उन्होंने कहा कि शरीर के शेष अंगों का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं.
पुलिस सूत्र ने बताया कि मामले का पता लगाने के लिए पीड़ित की पहचान किया जाना काफी अहम है. फिलहाल पुलिस हमलावर की पहचान को लेकर क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. वहीं पुलिस की फोरेंसिक टीम ने बरामदगी स्थल से जांच के लिए कई नमूने भी जुटाए हैं.