दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोलकाता: कूड़े में मानव सिर मिला, पुलिस अन्य अंगों की तलाश में जुटी - SEVERED HEAD FOUND

कोलकाता के टॉलीगंज इलाके में कूड़े के ढेर में एक मानव सिर मिला. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Police investigating the site where the head was found
सिर के बरामद स्थल की जांच करती पुलिस (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 13, 2024, 9:25 PM IST

कोलकाता : कोलकाता के टॉलीगंज इलाके में कूड़े के ढेर में एक मानव सिर पाया गया. इस बारे में पुलिस ने जानकारी देते हुए संदेह जताया कि सिर किसी महिला का हो सकता है, जिसकी उम्र 35 से 40 वर्ष के बीच की हो.

पुलिस ने अनुसार फिलहाल पूरा शव या शव के अन्य अंगों को बरामद नहीं किया गया है और उनकी तलाश की जा रही है. पुलिस ने मुताबिक स्थानीय लोगों ने गोल्फ ग्रीन पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत के ग्राहम रोड पर एक प्लास्टिक बैग में मानव सिर रखा हुआ देखा. इस संबंध में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दक्षिण उपनगरीय संभाग पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी स्थानीय पुलिस थानों के कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. पुलिस ने मानव सिर को जांच के लिए एमआर बांगुर अस्पताल भेजा है.

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण उपनगरीय संभाग) बिदिशा कलिता ने मौके का मुआयना करने के बाद कहा कि कूड़े के ढेर से एक मानव अंग बरामद किया गया है. उन्होंने कहा कि शरीर के शेष अंगों का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं.

पुलिस सूत्र ने बताया कि मामले का पता लगाने के लिए पीड़ित की पहचान किया जाना काफी अहम है. फिलहाल पुलिस हमलावर की पहचान को लेकर क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. वहीं पुलिस की फोरेंसिक टीम ने बरामदगी स्थल से जांच के लिए कई नमूने भी जुटाए हैं.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि बरामद किए गए सिर पर चोट के निशान के अलावा खून के धब्बे मिले हैं. उन्होंने कहा कि इससे पता चलता है कि हत्या उसके बरामद होने के 12 घंटे के अंदर ही की गई होगी, लेकिन हत्या के सही समय का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही लग सकेगा.

हालांकि पुलिस ने कुत्ते के दस्ते की मदद से शव के अन्य अंग का पता लगाने की कोशिश की. फलस्वरूप ये खोजी कुत्ते पुलिस को सिर मिलने के स्थान से आधा किलोमीटर दूर स्थित एक अपार्टमेंट तक ले गए. इसके बाद जांचकर्ताओं ने ‘अपार्टमेंट’ में करीब डेढ़ घंटे तक वहां रहने वाले लोगों और कर्मचारियों से पूछताछ की.

फलस्वरूप अपार्टमेंट के गेट पर दो पुलिस कांस्टेबल को लगाया गया है जिससे आने-जाने वाले लोगों की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके. कोलकाता नगर निगम के वार्ड नंबर 95 के पार्षद तपन दासगुप्ता ने कहा कि लोगों से एक प्लास्टिक बैग में मानव अंग होने की सूचना मिलने पर मैं मौके पर पहुंचा और इसके बाद मैंने गोल्फ ग्रीन पुलिस थाने को इस बारे में सूचित किया.

ये भी पढ़ें- रेप के आरोपी ने जमानत से बाहर आकर की पीड़िता की हत्या, फिर अलग-अलग जगहों पर फेंके शव के टुकड़े

ABOUT THE AUTHOR

...view details