दिल्ली

delhi

तरनतारन बना तालिबान, महिला को निर्वस्त्र कर सड़क पर घुमाया, तीन गिरफ्तार - NAKED PARADE women punjab

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 6, 2024, 6:40 AM IST

Updated : Apr 6, 2024, 8:17 PM IST

WOMAN WAS PARADED NAKED : तरनतारन के कस्बे वल्टोहा में एक लड़के ने घर से भागकर एक लड़की से प्रेम विवाह कर लिया. इसके बाद लड़की के घर वालों ने घर पहुंचकर उसकी मां के साथ मारपीट की और उसे निर्वस्त्र कर वीडियो बना लिया. मामले में पुलिस ने एक अधेड़ उम्र की महिला समेत परिवार के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

Accused of stripping woman arrested
महिला को निर्वस्त्र करने के आरोपी गिरफ्तार

तरनतारन: वल्टोहा निवासी 55 वर्षीय महिला पर कथित तौर पर उसकी बहू के माता-पिता ने हमला किया और उसे गांव में नग्न घुमाया. पीड़ित के बेटे ने पिछले महीने लड़की से शादी की थी. यह घटना 31 मार्च को हुई और पुलिस ने 3 अप्रैल को आईपीसी की धारा 354, 354-बी, 354-डी, 323 और 149 के तहत मामला दर्ज किया. वल्टोहा की SHO सुनीता बावा ने मीडिया से कहा कि मामले में आरोपियों की पहचान कुलविंदर कौर मणि, उनके बेटों - शरणजीत सिंह शन्नी और गुरचरण सिंह के अलावा दो अज्ञात व्यक्तियों के रूप में की गई है. मामले में पुलिस ने एक अधेड़ उम्र की महिला समेत परिवार के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

तभी से पीड़िता का बेटा लापता था. 31 मार्च की रात पीड़िता अपने घर पर थी जब आरोपी ने उस पर हमला किया. उसने आरोप लगाया कि आरोपियों ने उस पर हमला करने के बाद उसके कपड़े फाड़ दिए और उसे नंगा करके घुमाया. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी फरार हैं और पुलिस उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.

वल्टोहा थाने की पुलिस को दर्ज कराए गए बयानों में कस्बे वल्टोहा की रहने वाली 55 वर्षीय महिला ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके बेटे ने पड़ोस में रहने वाली एक लड़की के साथ करीब एक साल पहले कोर्ट मैरिज की थी. 31 मार्च की शाम को उसी की शिकायत पर लड़की की मां और भाई के अलावा दो अज्ञात लोग उनके घर के बाहर आये और चिल्लाने लगे.

इसके बाद जब वह घर से बाहर निकली तो उक्त लोगों ने उसके साथ मारपीट करने के साथ-साथ उसके कपड़े भी फाड़ दिये और उसे पूरी तरह से निर्वस्त्र कर दिया तथा निर्वस्त्र अवस्था में उसका वीडियो भी बना लिया और उक्त लोगों से बचते रहे भागकर दुकानों में शरण ली, लेकिन वीडियो बनाने वालों ने इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर इसे समाज में और अधिक अपमानित कर दिया.

मामले की जानकारी देते हुए वल्टोहा थाने की SHO सुनीता बावा ने बताया कि मामले की जांच कर रहे ASI परमजीत सिंह ने पीड़ित महिला की शिकायत पर तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

ये भी पढ़ें

Last Updated : Apr 6, 2024, 8:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details