दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

झाड़ी में छिपे मगरमच्छ ने महिला पर किया हमला, चीख सुनकर लोगों ने बचाया - Tamil Nadu - TAMIL NADU

Crocodile Bit Woman Tamil Nadu: तमिलनाडु के अरियालुर में 70 वर्षीय महिला अपनी बकरियों को नदी किनारे चराने गई थी. तभी झाड़ी में छिपे मगरमच्छ ने महिला के पैर को जबड़े से पकड़ लिया. पढ़ें पूरी खबर.

CROCODILE ATTACK
मगरमच्छ का हमला

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 28, 2024, 6:00 PM IST

चेन्नई: तमिलनाडु के अरियालुर जिले में नदी के किनारे बकरी चरा रही एक वृद्ध महिला पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया. जिसमें महिला गंभीर रूप से घायल हुई है और सरकारी अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया है. बताया गया है कि मगरमच्छ ने बुजुर्ग महिला के पैर को जबड़े में भर लिया था. किसी तरह स्थानीय लोगों ने उसे बचाया और 108 एम्बुलेंस से जयनकोंडम सरकारी अस्पताल लाया गया. महिला को गंभीर रूप से घायल हुई है.

मगरमच्छ ने महिला पर किया हमला

अरियालुर जिले के जयनकोंडम में ज्यादातर लोग अपने मवेशियों को क्षेत्र से गुजरने वाली एक नदी के किनारे चराने जाते हैं. शनिवार को इलाके के वैद्यनाथन की पत्नी 70 वर्षीय चिन्नम्मा भी अपनी बकरियों को नदी किनारे चराने गई थीं. तभी नदी के किनारे झाड़ी में छिपे मगरमच्छ ने अचानक उनके पैर को जबड़े से पकड़ लिया. बुजुर्ग महिला की चीख सुनकर वहां मौजूद लोग उसे बचाने के लिए दौड़े और उसे मगरमच्छ के चंगुल से छुड़ाया.

मगरमच्छ ने महिला पर किया हमला

वहीं, वृद्ध महिला पर मगरमच्छ के हमले की घटना से इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है., क्योंकि यहां नदी में मगरमच्छों के देखने जाने वाले वीडियो पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं. स्थानीय लोगों ने मगरमच्छ को नदी से पकड़कर दूसरे इलाके में छोड़ने की भी गुहार लगाई है.

ये भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में आतंकवादी हमले में गार्ड शहीद

ABOUT THE AUTHOR

...view details