बेंगलुरु:कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक प्रसिद्ध कॉफी शॉप के शौचालय में एक महिला को रिकॉर्डिंग मोड में एक मोबाइल फोन मिलने से सनसनी फैल गई. इसके बाद लोगों ने पुलिस की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जो कैफे में काम करने वाला एक कर्मचारी है. वहीं, कॉफी शॉप 'थर्ड वेव कॉफी' ने इस घटना पर खेद व्यक्त किया है. कॉफी चेन ने कहा कि आरोपी को नौकरी से निकाल दिया गया.
यह घटना शनिवार को एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए सामने आई. पोस्ट में लिखा था, "एक महिला को शौचालय में एक फोन मिला, जो कूड़ेदान में छिपा हुआ था, जिसमें लगभग 2 घंटे से वीडियो रिकॉर्डिंग चालू थी, जो शौचालय की सीट की ओर मुंह करके रखा हुआ था. यह फ्लाइट मोड पर था ताकि कोई आवाज न आए, और सावधानी से कूड़ेदान के बैग में छिपा हुआ था जिसमें एक छेद किया गया था ताकि केवल कैमरा ही दिखाई दे. जल्द ही पता चल गया कि फोन कॉफी शॉप में काम करने वाले एक कर्मचारी का है. इसके बाद पुलिस को बुलाया गया.
पोस्ट में महिला ने कहा, "यह बहुत ही घृणित घटना है. मैं अब से जिस भी शौचालय का उपयोग करूंगी, वहां सतर्क रहूंगी, चाहे वह कैफे या रेस्तरां की कितनी भी प्रसिद्ध चेन क्यों न हो. मैं आप सभी से भी ऐसा ही करने का अनुरोध करती हूं."
रिपोर्ट के अनुसार, जिस महिला को फोन मिला, उसने मामले को उजागर किया और BEL रोड स्थित कॉफी शॉप के प्रबंधन को सूचित किया. इसके बाद इंस्टाग्राम पोस्ट को अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी साझा किया गया, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की और शनिवार रात को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.