मुंबई:महाराष्ट्र के मुंबई स्थित एक अस्पताल के बाहर लगाए गए चैरिटी स्टॉल पर कथित तौर पर एक मुस्लिम महिला को 'जय श्री राम' का नारा न लगाने पर खाना देने से मना कर दिया गया. घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें महिला को स्टॉल पर खाना परोसने वाले एक बुजुर्ग व्यक्ति से बहस करते हुए सुना जा सकता है.
शख्स महिला से कहता है कि या तो 'जय श्री राम' का नारा लगाओ या फिर लाइन से बाहर निकल जाओ. यह घटना जेरबाई वाडिया रोड पर टाटा अस्पताल के पास हुई. यह स्टॉल एक NGO ने मरीजों और उनके साथ आए लोगों को मुफ्त भोजन परोसने के लिए लगाया था.
वीडियो रिकॉर्ड करने वाला व्यक्ति उस व्यक्ति से पूछता है कि समस्या क्या है और हिजाब पहनी महिला बीच में आती है और कहती है कि उसने उसे खाना लेने के लिए 'जय श्री राम' कहने के लिए कहा. फिर कैमरा पर्सन महिला से कहता है कि अगर वह नारा नहीं लगाना चाहती है, तो उसे खाना नहीं लेना चाहिए.
दो पार्ट में बना है वीडियो
जैसे ही स्टॉल पर मौजूद व्यक्ति को पता चलता है कि घटना को फिल्माया जा रहा है, वह कैमरा पर्सन से रिकॉर्डिंग बंद करने के लिए कहता है. दो पार्ट में बने इस वीडियो को 3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और सैकड़ों लोगों इस पर कमेंट कर रहे हैं.
वीडियो के दूसरे हिस्से में कैमरा पर्सन वहां खड़े लोगों से बात करता है और उनसे पूछता है कि क्या उन्होंने खाना पाने के लिए 'जय श्री राम' का नारा लगाया. इस पर एक व्यक्ति कहता है कि उसने लगाया था. उसी समय, एक अन्य व्यक्ति, जो संभवतः अस्पताल का कर्मचारी है, कहता है कि ऐसे नियम बनाना अनुचित और गलत है.