दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चुनाव जीते तो सांसद निधि से राशन के साथ दी जायेगी बीयर, व्हिस्की, जानें किस प्रत्याशी ने किया ऐसा वादा - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

VANITA RAUT AMAZING ASSURANCE : चंद्रपुर लोकसभा क्षेत्र की महिला उम्मीदवार अपने अद्भुत आश्वासन के कारण चर्चा में आ गई हैं. वनिता राऊत ने आश्वासन दिया है कि 'अगर जनता ने मुझे भारी वोटों से जिताया तो मैं उन्हें राशन के साथ-साथ व्हिस्की और बीयर भी दूंगी.

VANITA RAUT AMAZING ASSURANCE
वनिता राऊत.

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 31, 2024, 7:17 AM IST

चंद्रपुर: राशन कार्ड धारकों को सरकार की ओर से राशन दिया जाता है. यह चीनी, तेल, सूजी, चना दाल, आटा जैसी आवश्यक वस्तुएं प्रदान दी जाती है. इस राशन में व्हिस्की और बीयर भी शामिल की जानी चाहिए. चंद्रपुर लोकसभा क्षेत्र की महिला उम्मीदवार वनिता राऊत ने कहा है कि अगर मैं लोकसभा चुनाव में चुनी गई तो सांसद निधि से नागरिकों को व्हिस्की और बीयर दूंगी. वनिता राऊत ने यह भी कहा है कि वह नागरिकों को राशन के साथ-साथ व्हिस्की और बीयर का मुद्दा लेकर जनता के सामने जाएंगी.

वनिता राऊत के आश्वासन की चर्चा: चंद्रपुर-वाणी-अरनी लोकसभा क्षेत्र में फिलहाल 15 उम्मीदवार लोकसभा मैदान में उतरे हैं. इसमें मुख्य रूप से कांग्रेस, बीजेपी, वंचित बहुजन अघाड़ी के उम्मीदवार प्रमुख हैं. हालांकि, ऑल इंडिया ह्यूमैनिटी पार्टी की उम्मीदवार वनिता राउत ने मतदाताओं को एक अजीब आश्वासन दिया है. उनके इस आश्वासन की चर्चा फिलहाल जिले में जोरों पर है.

लोकसभा चुनाव में लड़ने वाले उम्मीदवार बिजली, सड़क, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसे विभिन्न मुद्दों पर चुनाव लड़ते हैं. साथ ही चुनाव प्रचार के दौरान वे लोगों से वादे करते हैं और वोट देने की गुजारिश करते हैं. लेकिन, वनिता राउत एक अलग मुद्दे के साथ मतदाताओं के सामने जाएंगी. हर किसी को शराब पीने का अधिकार है. इसलिए राशन की दुकानों में शराब सस्ते दाम पर मिलनी चाहिए.

वनिता राऊत की मांग है कि दिवाली के दौरान राशन कार्ड धारकों को आनंद राशन के साथ उच्च गुणवत्ता वाली व्हिस्की और बीयर भी दी जानी चाहिए. वनिता राऊत का कहना है कि अगर इस लोकसभा चुनाव में मतदाताओं ने मुझे भारी अंतर से जिताया तो सांसद निधि का इस्तेमाल व्हिस्की और बीयर उपलब्ध कराने के लिए करुंगी.

कौन हैं वनिता राऊत: वनिता राऊत सिंदेवाही तालुका के पेंढारी गांव की रहने वाली हैं. वह इससे पहले 2019 लोकसभा, 2019 चिमूर विधानसभा चुनाव नागपुर से लड़ चुकी हैं. दोनों बार उनकी जमानत भी जब्त हो चुकी है. उस समय जिले में शराबबंदी थी. इस समय उन्होंने मांग की है कि चंद्रपुर जिले से शराबबंदी हटाई जाए और जगह-जगह शराब की दुकानें खोली जाएं. गांव में शराब की दुकान हो, इसकी नीति होनी चाहिए. समाज को शराब पीने से वंचित करना गलत है. अगर हम चुने गये तो गांव-गांव बेरोजगार युवाओं को शराब का लाइसेंस उपलब्ध करायेंगे. उन्होंने यह भी वादा किया था कि गरीबी रेखा से नीचे के लोगों को रियायती दरों पर बीयर और व्हिस्की उपलब्ध कराई जाएगी.

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details