हैदराबाद: कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी आज मंगलवार को फिर एक नए बैग के साथ संसद की कार्यवाही में शामिल होने के लिए पहुंचीं. इस बार उनके बैग पर बांग्लादेश के हिंदुओं और ईसाइयों के बारे में लिखा था.
बता दें, इससे पहले सोमवार को वह फिलिस्तीन को सपोर्ट करने वाला बैग लेकर आई थीं. जिसको लेकर काफी बयानबाजी हुई. बीजेपी ने आड़े हाथ लेते हुए कहा कि वायनाड से कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी को बांग्लादेश के हिंदुओं का दर्द नहीं दिखाई पड़ता. वहीं, आज प्रियंका के बैग पर आज लिखा था- बांग्लादेश के हिंदुओं और ईसाइयों के साथ खड़े हो.
इससे पहले सोमवार को प्रियंका गांधी का बैग फिलिस्तीन का सपोर्ट कर रहा था, जिस पर 'फिलिस्तीन' लिखा था और तरबूज जैसे प्रतीक बने थे. जानकारी के लिए बता दें कि फिलिस्तीन के लोग एकजुटता के लिए कटे हुए तरबूज की फोटो और कुछ इमोजी का प्रयोग करते हैं.
प्रियंका के इस बैग को लेकर बीजेपी ने काफी बयानबाजी की. पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस और गांधी परिवार हमेशा से तुष्टिकरण की राजनीति करता है. इस वजह से हर चुनाव में उसे करारी हार मिलती है. वहीं, इससे पहले प्रियंका गांधी इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की आलोचना भी कर चुकी हैं.
पढ़ें:प्रियंका के फिलिस्तीन लिखे बैग की पाकिस्तान में हो रही तारीफ, पूर्व मंत्री बोले- नेहरू की पोती से यही उम्मीद कर सकते हैं? - PRIYANKA GANDHI PALESTINE BAG