दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ओडिशा में कम से कम 12 लोकसभा सीटें, 110 विधानसभा सीटें जीतेंगे: बीजेडी - lok sabha Election 2024

BJD On Exit Poll: ओडिशा में सत्तारूढ़ बीजद ने दावा किया है कि उनकी पार्टी राज्य में फिर सरकार बनाएगी. वहीं, लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी ने एग्जिट पोल के दावों को भी खारिज किया है. पार्टी का कहना है कि उसे लोकसभा की कम से कम 12 सीटें हासिल होंगी.

BJD spokesperson Sasmit Patra
सस्मित पात्रा (ANI File Photo)

By PTI

Published : Jun 2, 2024, 5:04 PM IST

भुवनेश्वर : सत्तारूढ़ बीजद ने रविवार को दावा किया कि पार्टी राज्य की 147 विधानसभा सीटों में से कम से कम 110 सीटें जीतकर ओडिशा में दो-तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. पार्टी ने कहा कि वह पूर्वी राज्य की 21 लोकसभा सीटों में से कम से कम 12 सीटें हासिल करेगी.

ओडिशा में भाजपा को 15 लोकसभा सीटें मिलने की भविष्यवाणी करने वाले एग्जिट पोल को खारिज करते हुए बीजद ने कहा कि राज्य के लिए एग्जिट पोल 2014 और 2019 के चुनावों में गलत साबित हुए हैं और यह रुझान इस बार भी जारी रहेगा.

बीजेडी प्रवक्ता सस्मित पात्रा (Sasmit Patra) ने कहा, 'हम विधानसभा में दो-तिहाई बहुमत के साथ राज्य में सत्ता बरकरार रखने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. 2014 और 2019 की तरह इस बार भी एग्जिट पोल गलत साबित होंगे.' उन्होंने कहा कि 'हमारे सर्वेक्षणों, विश्लेषण और जमीनी स्तर से मिले फीडबैक के आधार पर हमें कम से कम 12 लोकसभा सीटें और विधानसभा में 110 सीटें जीतने की उम्मीद है... हम राज्य में एक मजबूत और स्थिर सरकार बनाएंगे.' एग्जिट पोल ने ओडिशा में बीजेपी को 15 और बीजेडी को पांच सीटें दी हैं.

वीके पांडियन ने किया दावा :बीजेडी के वरिष्ठ नेता वीके पांडियन (V K Pandian) ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, 'कुछ राष्ट्रीय स्तर के संगठनों द्वारा वातानुकूलित कमरों में बनाए गए एग्जिट पोल कितने गलत होते हैं, यह सबने देखा है. 2024 का एग्जिट पोल पिछले एग्जिट पोल का दोहराव मात्र होगा.' बीजेडी विधायक पद्मनाभ बेहरा ने कहा, 'एग्जिट पोल सटीक नतीजे नहीं होते. हम बहुत अच्छा प्रदर्शन करेंगे और राज्य में सरकार बनाएंगे. नवीन पटनायक 9 जून को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.'

बीजेडी सांसद मानस मंगराज ने एक 'एक्स' पोस्ट में कहा, 'कोई फर्क नहीं पड़ता कि एग्जिट पोल क्या हैं, मुझे पूरा विश्वास है कि जनता ने हमारी ईमानदारी, कड़ी मेहनत और समर्पण पर मुहर लगाई है.' वरिष्ठ कांग्रेस नेता और विधायक ताराप्रसाद बाहिनीपति (MLA Taraprasad Bahinipati) ने कहा कि पार्टी अपने प्रदर्शन में सुधार करेगी और राज्य में चार से पांच लोकसभा सीटें जीतने की संभावना है.

कांग्रेस ने 2019 में नौ विधानसभा सीटें और एक लोकसभा सीट जीती थी. भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने दावा किया कि एग्जिट पोल ने वास्तविकता को प्रतिबिंबित कर दिया है और भाजपा राज्य में 15 लोकसभा सीटें जीतेगी.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन सामल ने कहा, 'ओडिशा के लोग बदलाव चाहते हैं और सरकार में बदलाव होगा.' 2019 में एग्जिट पोल ने बीजेपी के लिए 12-15 और बीजेडी के लिए 6-8 लोकसभा सीटों की भविष्यवाणी की थी, जबकि भगवा पार्टी ने आठ सीटें जीती थीं और राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी को 12 सीटें मिली थीं.

जबकि 2014 में एग्जिट पोल ने बीजेडी के लिए 13 और बीजेपी के लिए पांच सीटों की भविष्यवाणी की थी. भगवा पार्टी को केवल एक सीट मिली थी, जबकि राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी ने 30 सीटें जीती थीं.

ये भी पढ़ें

'बीजेडी 115 से अधिक सीटें जीतेगी' चुनाव के बीच पांडियन का बड़ा दावा, ओडिशा में सियासी हलचल तेज!

ABOUT THE AUTHOR

...view details