दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत तीन साल में नक्सलवाद की समस्या से मुक्त हो जाएगा : अमित शाह

Myanmar border : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने असम पुलिस की पांच नव गठित कमांडो बटालिन के प्रथम बैच की 'पासिंग आउट परेड' को संबोधित किया. अमित शाह ने कहा कि बांग्लादेश सीमा की तरह म्यांमार से लगी सीमा की सुरक्षा की जाएगी. शाह ने कहा भारत तीन साल में नक्सलवाद की समस्या से मुक्त हो जाएगा.

amit shah
अमित शाह

By PTI

Published : Jan 20, 2024, 6:37 PM IST

Updated : Jan 20, 2024, 9:24 PM IST

तेजपुर/गुवाहाटी: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि देश अगले तीन साल में नक्सलवाद की समस्या से मुक्त हो जाएगा. शाह ने सलोनीबारी में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के 60वें स्थापना दिवस को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) में शामिल एसएसबी 'संस्कृति, इतिहास, भौगोलिक स्थिति और भाषा को बारीकी से एकीकृत करने' तथा सीमावर्ती क्षेत्रों के लोगों को देश के बाकी हिस्सों के करीब लाने में एक अद्वितीय भूमिका निभाता है.

उन्होंने कहा कि सीमाओं की रक्षा के अलावा, एसएसबी के साथ ही अन्य केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों ने छत्तीसगढ़ और झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ प्रभावी रूप से अपना कर्तव्य निभाया है.

उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अगले तीन साल में देश नक्सल समस्या से 100 प्रतिशत मुक्त हो जाएगा.' शाह ने गुवाहाटी में एक कार्यक्रम में कहा कि सरकार म्यांमार सीमा पर लोगों की मुक्त आवाजाही को बंद करेगी और बांग्लादेश से लगी सीमा की तरह इसकी सुरक्षा करेगी.

असम पुलिस की पांच नव गठित कमांडो बटालिन के प्रथम बैच की 'पासिंग आउट परेड' को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र म्यांमार सीमा पर लोगों की मुक्त आवाजाही पर पुनर्विचार कर रहा है.

म्यांमार से लगी सीमा की सुरक्षा की जाएगी :गृह मंत्री ने कहा, 'भारत-म्यांमार सीमा की सुरक्षा बांग्लादेश से लगी सीमा की तरह की जाएगी...भारत सरकार म्यांमार सीमा पर मुक्त आवाजाही को बंद करेगी.' केंद्र सरकार ने कहा था कि वह म्यांमार के साथ 300 किलोमीटर लंबी बिना बाड़ वाली सीमा पर बाड़ लगाने और मुक्त आवाजाही व्यवस्था को समाप्त करने की योजना बना रही है, जो अंतरराष्ट्रीय सीमा के दोनों ओर रहने वाले लोगों को बिना वीजा के एक-दूसरे के क्षेत्र में 16 किलोमीटर अंदर तक यात्रा करने की अनुमति देती है.

उन्होंने यह भी कहा कि पूर्वोत्तर में शांति व विकास लाने का प्रधानमंत्री का मिशन सफल रहा है. सोनितपुर के ढेकियाजुली में ऑल बाथौ महासभा के 13वें त्रिवार्षिक सम्मेलन में शाह ने कहा कि कांग्रेस की नीति 'समस्याओं से ध्यान भटकाने और सत्ता का आनंद लेने की है, जिसके कारण क्षेत्र में और विशेष रूप से बोडोलैंड में हजारों लोगों की मौत हुई.

उन्होंने कहा, 'जब मैं गृह मंत्री बना तब बोडो आंदोलन चल रहा था और मैंने पूर्वोत्तर के सबसे बड़े समुदायों में शामिल इस समुदाय की समस्याओं और मांगों को समझने का प्रयास किया.'

उन्होंने दावा किया कि पूर्वोत्तर में हिंसा की घटनाओं में 73 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है, जबकि सुरक्षा कर्मियों की मौत में 71 प्रतिशत और नागरिकों की मौत में 86 प्रतिशत की कमी आई है. उन्होंने कहा कि पिछले नौ वर्ष के दौरान नौ शांति समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए और लगभग 9,000 युवाओं ने हथियार डाल दिए हैं.

शाह ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के एक हिस्से के रूप में, एसएसबी में छह प्रतिशत महिला कर्मचारी सुनिश्चित करने का लक्ष्य है, जिसमें से चार प्रतिशत हो चुका है.

शाह ने सीएपीएफ में खेलों को बढ़ावा देने के विषय पर कहा कि जल्द ही एक केंद्रीय नीति तैयार की जाएगी, जो यह सुनिश्चित करने के लिए एक वैज्ञानिक तरीका ढूंढेगी कि यह बैरक स्तर तक हो. आपराधिक न्याय प्रणाली पर गृह मंत्री ने कहा कि तीन नये कानूनों के पूरी तरह लागू होने पर तीन साल में न्याय मिलेगा.

अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर शाह ने कहा कि भगवान राम 550 साल के 'बुरे दौर' के बाद घर लौटेंगे. उन्होंने कहा, 'यह पूरे भारत के लिए गर्व का विषय है.' उन्होंने कहा कि यह ऐसे समय हो रहा है जब देश 'सुपरपावर' बनने की राह पर है.

ये भी पढ़ें

ABVP के 69वें राष्ट्रीय अधिवेशन का उद्घाटन अम‍ित शाह ने किया, बोले- अब भारत का समय आ गया है


Last Updated : Jan 20, 2024, 9:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details