नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव खत्म होने में अब ज्यादा वक्त नहीं है. मात्र दो चरणों के चुनाव शेष हैं. लेकिन कयासों का दौर थमा नहीं है. एक बार फिर से चुनाव विश्लेषक योगेंद्र यादव ने दावा किया है कि भाजपा को बहुमत नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा कि मेरे पास 35 साल का अनुभव है और इसके आधार पर कह सकता हूं कि भाजपा की लगभग 50 सीटें कम होंगी.
आपको बता दें कि योगेंद्र यादव के दावे के विपरीत प्रशांत किशोर ने एक मीडिया चैनल को दिए गए साक्षात्कार में कहा है कि भाजपा को बहुमत प्राप्त हो सकता है. प्रशांत किशोर ने यह भी कहा कि 2019 में भाजपा को जितनी सीटें आई थीं, इस बार भी भाजपा को उतनी या उससे थोड़ी अधिक सीटें आएंगी.
प्रशांत किशोर के दावे के बारे में जब योगेंद्र यादव से पूछा गया, तो उन्होंने मीडिया को कहा कि मैं अपने दावे पर कायम हूं. योगेंद्र यादव ने कहा कि मैं अलग-अलग लोगों से बात कर रहा हूं, अलग-अलग जगहों पर घूम रहा हूं और लोगों का मूड भांप रहा हूं, उनसे जो फीड मिला है, और फिर मेरा जो अपना अनुभव है, उसको बेस बनाकर कह सकता हूं कि भाजपा 2024 का चुनाव हार रही है और वह बहुमत से दूर रहेगी.
पीके ने यह भी कहा है कि यूपी में भाजपा को कोई नुकसान नहीं पहुंच रहा है. जबकि योगेंद्र यादव ने कहा है कि भाजपा यूपी में अच्छी खासी सीटें गंवाने जा रही है. इसी तरह से योगेंद्र यादव का यह भी आकलन है कि बिहार और महाराष्ट्र में भाजपा को बड़ा झटका लगने जा रहा है. उनके अनुसार बिहार में इंडिया ब्लॉक को एडवांटेज है.