देहरादून:हल्द्वानी के बनभुलपुरा क्षेत्र की तस्वीरें यहां हुए उन्माद की गवाही दे रही हैं. सब कुछ तबाह कर देने पर आमादा भीड़ एक शांत क्षेत्र को आग की लपटों से जला रही थी. हालांकि, यह सब अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के बाद से शुरू हुआ. जिसे भांप पाने में संबंधित विभाग और पुलिस नाकाम रहा. जिसके कारण बाद में हालात काबू करने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी. इन हालातों के बीच 5 लोगों की जान चली गई. जबकि, करोड़ों का माल भी जलकर स्वाहा हो गया. उधर, इस घटना से सबसे ज्यादा नुकसान उत्तराखंड की छवि पर हुआ है. जो शांत प्रदेश की छवि पर बड़ा दाग लगा गया.
दरअसल, उत्तराखंड को शांत प्रदेश के रूप में जाना जाता है, लेकिन बीते कुछ समय से जिस तरह कई बड़ी घटनाएं हुई, उसके बाद राज्य अपनी शांत प्रदेश की छवि को खोता जा रहा है. हल्द्वानी के बनभूलपुरा की घटना ने राज्य के इतिहास में एक काले अध्याय को दर्ज किया है. उत्तराखंड के लिए ऐसे काले दिन के रूप में कई घटनाएं दर्ज हैं. ऐसी घटनाएं जिसने उत्तराखंड को देश और दुनिया में सुर्खियों में लाया.
उत्तराखंड में चर्चाओं में रही घटनाएं-
- हल्द्वानी के बनभुलपुरा में 8 फरवरी को हुई घटना बड़ी घटनाओं में शुमार
- मस्जिद और मदरसे के अवैध अतिक्रमण को हटाने के दौरान हुई घटना
- साल 2023 में कथित लव लिहाज की वजह से चर्चाओं में आया पुरोला
- समुदाय विशेष के युवक पर नाबालिग लड़की भगाने का लगा आरोप
- इस घटना के बाद क्षेत्र में अल्पसंख्यक समाज से जुड़े लोगों को हटाने की हुई कोशिश
- त्रिवेंद्र सरकार के दौरान पौड़ी में केदारनाथ पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले की दुकान में हुई तोड़फोड़
- इस घटना के बाद क्षेत्र में तनावपूर्ण बने थे हालात
- सतपुली में गोवंश के साथ आपत्तिजनक कृत्य करने की खबर से बिगड़ा मामला
- कोटद्वार में मुस्लिम शिक्षक की ओर से छात्रा से छेड़छाड़ करने पर बनी तनाव की स्थिति
- हल्द्वानी में रेलवे की जमीन पर हजारों अल्पसंख्यकों के कब्जे हटाने की कोशिश ने भी खड़े किए उन्माद के हालात
उत्तराखंड में जनसंख्या के लिहाज से देखें तो करीब 82 फीसदी हिंदू और 14 फीसदी मुस्लिम रहते हैं, लेकिन प्रदेश के इतिहास में सांप्रदायिक तनाव के बड़े मामले कम ही नजर आते हैं. हालांकि, अब स्थितियां बदल रही हैं.