देवघर:सावन का आज पहला दिन है और पहले ही दिन सोमवारी है. पहली सोमवारी पर देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम में भगवान भोलेनाथ के दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी है. रविवार की रात से ही बड़ी संख्या में भक्त बाबा भोलेनाथ के दर्शन के लिए लाइन मे लगे हुए हैं. जैसे ही सुबह-मंदिर का कपाट खुला, वैसे ही भक्त बाबा के दर्शन करने लगे. भक्तों की भीड़ को देखते हुए प्रशासन और मंदिर प्रबंधन की ओर से सुरक्षा के साथ ही अन्य तरह के तमाम इंतजाम किए गए हैं.
बता दें कि सोमवार को सुबह 3:05 बजे से शुभ ब्रह्म मुहूर्त शुरू हो जाएगा. मान्यता है कि जो भक्त ब्रह्म मुहूर्त में भगवान भोलेनाथ पर जलाभिषेक कर आशीर्वाद लेते हैं, उनकी मनोकामनाएं अवश्य पूरी होती हैं. इस साल सावन का महीना कई अद्भुत संयोग लेकर आया है. सोमवार का दिन भगवान भोलेनाथ के भक्तों लिए सबसे शुभ दिन माना जाता है. इस बार सावन की शुरुआत भी सोमवार से हो रही है, वहीं सावन का पवित्र महीना भी सोमवार को खत्म हो रहा है.
देवघर बाबा मंदिर के वरिष्ठ पंडा लंबोदर परिहस्त का कहना है कि भगवान भोलेनाथ एकमात्र ऐसे देवता हैं जिनकी पूजा साल के 365 दिन की जा सकती है. लेकिन आध्यात्म के अनुसार सोमवार का दिन भगवान भोलेनाथ के लिए बेहद खास होता है. सोमवार चंद्रमा का दिन होता है. इसलिए जो व्यक्ति सोमवार को भगवान भोलेनाथ की पूजा करता है. उसकी हर मनोकामना पूरी होती है.
सोमवार को क्यों माना जाता है खास
उन्होंने बताया कि एक बार भगवान शिव ने चंद्रमा को श्राप से बचाया था. इसलिए चंद्र देव ने अपना दिन भगवान भोलेनाथ के लिए बेहद खास रखा है. समुद्र मंथन के दौरान जब भगवान भोलेनाथ ने विष पिया तो उनका शरीर जल रहा था लेकिन गंगा, बेलपत्र और गाय के दूध से उन्हें शीतलता मिली. इसलिए सनातन धर्म में मान्यता है कि सावन माह में जब बारिश होती है तो भगवान भोलेनाथ को शीतलता मिलती है और भगवान प्रसन्न होकर भक्तों को आशीर्वाद देते हैं. मंदिर के वरिष्ठ पुजारी लंबोदर परिहस्त बताते हैं कि सोमवार की सुबह 3:05 बजे से शुभ ब्रह्म मुहूर्त शुरू हो जाएगा. ऐसे में जो भक्त ब्रह्म मुहूर्त में भगवान भोलेनाथ पर जलाभिषेक कर आशीर्वाद लेंगे उनकी मनोकामनाएं अवश्य पूरी होंगी.
बाबा धाम में स्थापित है पंचशूल