हरियाणा

haryana

ETV Bharat / bharat

CNG भरवाते वक्त इन बातों का रखें ध्यान, कहीं आग का गोला ना बन जाए आपकी कार - CNG Car - CNG CAR

CNG Car: अकसर आपने देखना होगा कि सीएनजी भरवाते वक्त लोगों को गाड़ी से नीचे उतारा जाता है. ऑटो एक्सपर्ट केतन दत्त शर्मा ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि सीएनजी भरवाते समय लोगों को गाड़ी से क्यों उतारा जाता है.

CNG CAR
CNG CAR (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 28, 2024, 1:29 PM IST

फरीदाबाद: किफायती कीमत, बेहतर माइलेज और वातावरण को कम नुकसान पहुंचाने की वजह से ज्यादातर लोग CNG यानी कंप्रेस्ड नेचुरल गैस किट को पसंद करते हैं, लेकिन कई बार सीएनजी पेट्रोल-डीजल के मुकाबले ज्यादा खतरनाक साबित होती है. अकसर आपने देखना होगा कि सीएनजी भरवाते वक्त लोगों को गाड़ी से नीचे उतारा जाता है. आपको इसके पीछे की वजह पता है? ऑटो एक्सपर्ट केतन दत्त शर्मा ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि सीएनजी भरवाते समय लोगों को गाड़ी से क्यों उतारा जाता है.

सीएनजी भरते वक्त गाड़ी से क्यों उतारा जाता है? केतन शर्मा के मुताबिक इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि कई वाहनों में फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट नहीं होती. कार मालिक बाहर के मैकेनिक से गाड़ी में सीएनजी किट फिट करवाते हैं. ऐसे में सीएनजी भरने वाले को ये पता नहीं होता कि सीएनजी भरने का नॉब कहां है. इन गाड़ियों में सीएनजी भरने का नॉब या तो सीट के नीचे हो सकता है या फिर पीछे बूट में. सीएनजी भरने वाले को ज्यादा परेशानी ना हो, इस वजह से गाड़ी में बैठे लोगों को बाहर निकलने को कहा जाता है.

सीएनजी भरते वक्त फट सकती है किट: इसके अलावा सीएनजी भरते समय ब्लास्ट होने का खतरा भी रहता है, क्योंकि सीएनजी भरने वाले को ये नहीं पता कि सीएनजी टैंक में लीकेज है या नहीं. अगर सीएनजी (Compressed Natural Gas) भरते समय लीकेज होता है, तो इससे ब्लास्ट का खतरा होता है. इस वजह से सीएनजी भरवाते समय गाड़ी से उतरने के लिए कहा जाता है. सीएनजी भरते समय अगर लोग गाड़ी में बैठे रहे तो गाड़ी पर दबाव ज्यादा होता है. ऐसे में ठीक ढंग से सीएनजी प्रेशर गाड़ी में नहीं भरा जा सकता.

सीएनजी से हो सकती है एलर्जी: इसके अलावा अगर गाड़ी में सामान का वजन ज्यादा है, तो सीएनजी भरते समय अपने सभी सामान को गाड़ी से नीचे उतार लेना चाहिए, क्योंकि इससे भी ठीक ढंग से गाड़ी में सीएनजी नहीं भरा जा सकता. ऐसा भी देखा गया है कि कई लोगों को एलर्जी होती है. सांस लेने की दिक्कत होती है. सीएनजी में होने वाली महक ऐसे लोगों को दिक्कत हो सकती है. सीएनजी की महक से सिर दर्द, उल्टी और चक्कर आ सकते हैं. इसलिए सीएनजी भरवाते समय गाड़ी से उतर जाना चाहिए.

इन बातों का रखें ध्यान: सीएनजी डलवाते समय गाड़ी को ऑफ कर लेना चाहिए. अगर गाड़ी ऑन रहेगी और सीएनजी (Compressed Natural Gas) डलवा रहे हैं, तो इंजन की चिंगारी से भी सीएनजी किट में आग लग सकती है और ब्लास्ट हो सकता है. अगली बार आप भी जब अपनी गाड़ी में सीएनजी डलवाने जाए, तो इन बातों का अवश्य ध्यान रखें. अगर इन बातों का ध्यान रखेंगे, तो आप सुरक्षित तरीके से अपनी गाड़ी में सीएनजी डलवा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- पानीपत में CNG भरवाते समय कार में ब्लास्ट, दो कारें जल कर राख

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में हरियाणा रोडवेज की सीएनजी बस में लगी आग, ड्राइवर ने सूझबूझ से बचाई सवारियों की जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details