उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

पेरिस में शादी...माफिया धनंजय सिंह की तीसरी पत्नी, जौनपुर से राजनीति, जानिए कौन हैं श्रीकला रेड्डी - Jaunpur Lok Sabha Seat - JAUNPUR LOK SABHA SEAT

बसपा सुप्रीमो मायावती ने जौनपुर लोकसभा सीट से माफिया धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी को उतारकर लोकसभा चुनाव 2024 का माहौल गर्मा दिया है. श्रीकला रेड्डी माफिया की तीसरी पत्नी हैं. साथ ही वह दक्षिण भारत के राज्य तेलंगाना के एक प्रसिद्ध औद्योगिक घराने की बेटी हैं. अकूत संपत्ति की मालकिन श्रीकला रेड्डी कैसे राजनीति में आईं, माफिया से उनकी शादी कहां और कैसे हुई, देखें रिपोर्ट...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 16, 2024, 2:55 PM IST

हैदराबाद: बसपा सुप्रीमो मायावती ने जौनपुर लोकसभा सीट पर अपना प्रत्याशी घोषित करके भाजपा और सपा-कांग्रेस गठबंधन ही नहीं पूरे देश में हलचल मचा दी है. श्रीकला को टिकट मिलने के बाद अब जौनपुर सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला हो गया है.

जौनपुर से धनंजय खुद लड़न चाहते थे चुनाव: पहले इस सीट से खुद धनंजय सिंह चुनाव लड़ना चाहते थे. लेकिन, अपहरण-रंगदारी के एक केस में जेल जाने के बाद उनके चुनाव लड़ने पर बैन लग गया. इसके बाद से ही कयास लग रहे थे कि वह पत्नी श्रीकला रेड्डी को चुनाव लड़वा सकते हैं.

जौनपुर में कब है चुनाव: बता दें, जौनपुर में छठवें चरण (Election in Jaunpur) में यानी 25 मई को मतदान होना है. मतदान के बाद 4 जून तक नतीजों (Lok Sabha Election 2024 Result) का इंतजार करना होगा. इस दिन मतगणना होगी. यहां भाजपा ने कृपाशंकर सिंह को, तो समाजवादी पार्टी ने बाबू सिंह कुशवाहा को मैदान में उतारा है. कृपाशंकर महाराष्ट्र सरकार में मंत्री रह चुके हैं जबकि बाबू सिंह कुशवाहा यूपी में मंत्री रहे हैं.

श्रीकला रेड्डी का राजनीति से पुराना संबंध: श्रीकला रेड्डी वर्तमान में जिला पंचायत अध्यक्ष हैं. वैसे तो श्रीकला रेड्डी एक बिजनेसमैन परिवार से हैं लेकिन, उनका राजनीति से भी वास्ता रहा है. माफिया धनंजय सिंह से पहले श्रीकला रेड्डी के पिता के. जितेंदर रेड्डी तेलंगाना में विधायक रह चुके हैं. जबकि माता ललिता रेड्डी सरपंच रह चुकी हैं.

कौन हैं श्रीकला रेड्डी

धनंजय से श्रीकला ने दो बार की शादी: माफिया धनंजय से ललिता रेड्डी की शादी 2017 में हुई थी. पहले दोनों शादी पेरिस में रचाई. इसके बाद चेन्नई में धूमधाम से शादी की थी. इसमें देश के बड़े बिजनेमैन परिवार के लोग शामिल हुए थे. फिल्मी हस्तियां भी शादी में आई थीं. दक्षिण के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन भी शादी में शामिल हुए थे.

एक बड़े बिजनेसमैन की बेटी हैं श्रीकला रेड्डी: श्रीकला रेड्डी के पिता के. जितेंदर रेड्डी की गिनती देश के टॉप अमीरों में होती है और निप्पो बैट्री जैसी कंपनियों के मालिक हैं. श्रीकला रेड्डी माफिया धनंजय सिंह की तीसरी पत्नी हैं. धनंजय की पहली पत्नी ने शादी के 9 महीने बाद ही सुसाइड कर लिया था. फिर धनंजय ने डॉ. जागृति सिंह से शादी की. जो नौकरानी की हत्या के आरोप में 2013 में जेल भी गईं. बाद में जागृति ने धनंजय से तलाक ले लिया था. इसके बाद 2017 में धनंजय ने श्रीकला से शादी की.

धनंजय से भी ज्यादा संपत्ति की मालकिन हैं श्रीकला: श्रीकला रेड्डी खुद अकूत संपत्ति की मालकिन हैं. उनके पास पति धनंजय सिंह से भी ज्यादा संपत्ति है. धनंजय सिंह ने बीते चुनाव के अपने हलफनामे में इसकी जानकारी दी है. हलफनामे के मुताबिक श्रीकला रेड्डी के पास 6.71 करोड़ से ज्यादा की चल और 780 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. वहीं, धनंजय सिंह के पास 5.31 करोड़ की अचल और 3.56 करोड़ की चल संपत्ति है. श्रीकला रेड्डी 1.74 करोड़ रुपये की ज्वैलरी की मालकिन हैं.

ये भी पढ़ेंः राजनीति Vs माफियागिरी; जौनपुर में मायावती का बड़ा दांव, दो पूर्व मंत्रियों के सामने माफिया धनंजय सिंह की पत्नी को उतारा

ABOUT THE AUTHOR

...view details