मुंबई:महाराष्ट्र में सियासी बिगुल बज गया है. सभी पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई हैं और उम्मीदवारों को लिस्ट जारी कर रही हैं. इस बीच आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अजित पवार की एनसीपी ने भी शुक्रवार को 7 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी.
इस लिस्ट में सना मलिक और जीशान सिद्दीकी के नाम शामिल हैं. हालांकि, पार्टी की लिस्ट सामने आने के बाद जिस उम्मीदवार की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, वह हैं सना मलिक, जिन्हें अजित पवार की अगुवाई वाली एनसीपी ने अणुशक्ति नगर से मैदान में उतारा है.
इस सीट से उनके पिता नवाब मलिक विधायक थे. हालांकि, दाऊद इब्राहिम गैंग से नाम जुड़ने के बाद बीजेपी ने उनका विरोध किया. नवाब मलिक के विरोध के बाद एनसीपी ने उनकी बेटी को मैदान में उतारने का फैसला किया.
सना मलिक कौन हैं?
सना मलिक पिता की गैरमौजूदगी में अणुशक्तिनगर में एक्टिव हैं. जब उनके पिता का नाम दाऊद गैंग से जुड़ा और उन पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में ईडी ने कार्रवाई की तो सना ने ही अणुशक्ति नगर में मोर्चा संभाला और यहां न सिर्फ विकास कार्य किए, बल्कि लोगों की मदद भी की.